बिग बैंग के बाद ब्रह्मांड में अब तक सबसे बड़ा विस्फोट,

समाचार ऑनलाइन –  खगोलविदों ने धरती से 39 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर ब्रह्मांड के सबसे बड़े विस्फोट का पता लगाया है। यह ‘बिग बैंग’ के बाद अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट है।


खगोलविदों ने बताया- विस्फोट से आकाशगंगा गुच्छ एमएस0735+74 में हुए विस्फोट की तुलना में 5 गुना ज्यादा ऊर्जा निकली। ऑस्ट्रेलिया की कर्टिन यूनिवर्सिटी की मेलानी जॉनस्टन होलिट ने कहा- ‘हमने आकाशगंगाओं के बीच कई विस्फोट देखे हैं, लेकिन यह विस्फोट वाकई बहुत जबरदस्त है।’ इसका पता लगाने के लिए खगोलविदों ने पुणे में भारत के विशाल मीटरवेव रेडियो टेलीस्कोप, नासा के चंद्रा एक्स-रे ऑब्जरवेटरी और यूरोपियन स्पेस एजेंसी के रेडियो टेलीस्कोप का इस्तेमाल किया।