ऑटो ड्राईवर ने पहले बेटी का गला घोंटा, फिर खुद को लगा ली फांसी; दोनों की मौत

पुणे: समाचार ऑनलाइन-  सहारनगर के बालाजीनगर में एक ऑटोरिक्शा चालक ने अपने फ्लैट में पहले अपनी बेटी का गला घोंटा व बाद में खुद को फांसी लगा ली. यह घटना शनिवार देर रात की है. दोनों को बेहोशी की हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन रविवार सुबह दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

मृतक कर खिलाफ मामला दर्ज करेगी पुलिस

सहाकारनगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विजय पुराणिक ने बताया कि,  “ऑटोरिक्शा चालक ने पहले अपनी अपनी बेटी का गला घोंट कर उसे जान से मारने की कोशिश की और उसके बाद खुद को फांसी लगा ली. अब ड्राईवर पर बेटी की हत्या करने और फिर आत्महत्या करने के जुर्म में चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

क्या है मामला

मृतक ड्राईवर की पहचान आशीष जगन्नाथ भोंगले (43) के रूप में हुई है. पुराणिक ने कहा कि, “भोंगले  का परिवार कई वर्षों से बालाजीनगर के एक छोटे से फ्लैट में रह रहा था. लेकिन कुछ समय पहले उसकी पत्नी ने उसे छोड़ कर चली गई थी. वह सहकारनगर में अपनी बुजुर्ग मां और बेटी के साथ अलग रह रही थी. उनका एक 13 वर्षीय बेटा भी है, जो एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ रहा है.”

पत्नी के छोडकर चले जाने सा परेशान

छानबीन में पता चला है कि, पत्नी के चले जाने के बाद से भोंगले परेशान रहने लगा था. इंस्पेक्टर पुराणिक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार “भोंगल की माँ शनिवार शाम को लगभग 6.30बजे किसी काम के लिए बाहर गई थी और देर रात घर लौटी. उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. वह लंबे समय तक बाहर ही दरवाजा खुलने का इंतजार करती रही.”

दोनों को अचेत अवस्था में ले जाया गया था अस्पताल

काफी देर हो जाने के बाद भोंगले की माँ ने अपने पड़ोसियों को इस बारे में बताया. इसके बाद दरवाजा खोला गया. दरवाजा खुलने पर पड़ोसियों ने देखा कि, पिता और बेटी को अचेत अवस्था में हैं. फिर तुरंत दोनों को पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन दोनों बच नहीं सके व रविवार सुबह उनकी मौत हो गई.

घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुआ

पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुआ है. पुलिस के मुताबिक घटनास्थल की जाँच कर निष्कर्ष निकाला गया है कि, भोंगल ने पहली अपनी बेटी का गला दबाया फिर खुद को फांसी लगा ली.

मृतक भोंगले की मां के बयान के आधार पर ड्राईवर के खिलाफ अपराध दर्ज किया हेगा. पुराणिक ने कहा है कि, “हमने स्थानीय निवासियों से पूछताछ में पता चला है कि भोंगल एक मेहनती आदमी था, लेकिन वह पिछले कुछ महीनों से परेशान चल रहा था.