नौकरी छोड़ कर कंपनी के साथ बिज़नेस करने का शानदार ऑफर अमेज़ॉन ने अपने कर्मचारियों के दिया 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – सामान जल्द से जल्द ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए अमेजॉन ने अपने कर्मचारियों के अनूठा प्रस्ताव दिया है । नौकरी छोड़कर अमेज़ॉन के साथ बिज़नेस करने का प्रस्ताव दिया गया है । खास बात ये है कि इसके लिए कंपनी ने आर्थिक मदद देने की भी पेशकश की है । इस नए पॉलिसी की घोषणा कंपनी ने सोमवार को की।
अमेज़ॉन 10 हज़ार डॉलर तक निवेश करेगी
अमेज़ॉन की तरफ से प्राइम मेम्बरशिप दी जाती है. इसके तहत ग्राहकों को फ़ास्ट सेवा दी जाती है. फ़िलहाल ऐसे ग्राहकों तक दो दिनों में सामान पहुंचता है । लेकिन यह अवधि एक दिन में बदलने की दृष्टि के कंपनी ने यह कदम उठाया है । इसके लिए कंपनी ने नई योजना लाई है । सामान की डिलीवरी के लिए स्टार्ट अप कंपनी में अमेज़ॉन 10 हज़ार डॉलर तक निवेश करेगी ।
अमेज़ॉन तीन महीने की सैलरी भी देगी
नौकरी छोड़ कर बिज़नेस करने वाले कर्मचारियों को अमेज़ॉन तीन महीने की सैलरी भी देगी। पार्ट टाइम और फुल टाइम में काम करने वाले कर्मचारियों को यह ऑफर दिया गया है । गोदाम में आर्डर पैक करने वाले कर्मचारियों को भी यह ऑफर दिया गया है. इनमें से कितने कर्मचारी नौकरी छोड़ कर बिज़नेस करेंगे इस पर अमेज़ॉन ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है । कंपनी ने पिछले वर्ष घोषणा की थी कि कोई भी व्यक्ति स्वतंत्र रूप से अमेज़ॉन डिलीवरी बिज़नेस शुरू कर सकता है । सामान की डिलीवरी के लिए पोस्ट या अन्य सेवा पर निर्भरता की काम करने का कंपनी का प्रयास है ।