बंद हो गई यह विमान कंपनी…ठीकरा कोरोना पर भी फोड़ा

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – ब्रिटिश एयरलाइन कंपनी फ्लाइब  ने अपने एक बयान में कहा है कि कोरोना वायरस की वजह से संचालन पर असर पड़ा, इसलिए इसका संचालन पूरी तरह से बंद किया जा रहा है। अब कंपनी के 2,000 से अधिक कर्मचारियों के लिए नौकरी खोने का खतरा बढ़ गया है.. कंपनी ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि जब तक उनके द्वारा बुक किए गए टिकट की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती है, तब तक वे एयरपोर्ट जाएं.

फ्लाइब के बंद होने के बाद कितने लोगों पर असर पड़ेगा?
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यूनाइटेड किंग्डम (UK) और यूरोप के 71 एयरपोर्ट के जरिए यह कंपनी संचालन करती थी. कंपनी ने दावा किया था कि हर साल करीब 80 लाख लोग उसकी फ्लाइट से यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में अब कंपनी के बंद हो जाने के बाद इन लोगों को वैकल्पिक रास्ता निकालना पड़ेगा. इसके अलावा कंपनी में 2,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं, जिनकी नौकरी पर खतरा है.