किसी भी कार्रवाई का जवाब देने के लिए वायुसेना हमेशा ‘अलर्ट’ : एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोवा

समाचार ऑनलाइन- भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत के बाद अब एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोआ ने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए, स्पष्ट कर दिया है कि, “ हमारी वायु सेना हमेशा अलर्ट पर रहती है. भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान की किसी भी अवांछनीय हरकत को रोकने के लिए वायु सेना हमेशा सतर्क रहती है. हम किसी भी हमले का जवाब देने के लिए हम तैयार हैं.” धनोआ ने मंगलवार को अपना यह बयान दिया है.

सेना प्रमुख बिपिन रावत पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि, “अगर पाकिस्तान भारत के साथ युद्ध करता है, तो उसे इसकी महंगी कीमत चुकानी पड़ेगी.” बी. एस. धनोआ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा मंगलवार को रक्षा सामग्रियों के स्वदेशीकरण संबंधी एक पुस्तक का विमोचन किया गया है.

इस दौरान धनोवा ने कहा कि, पुराने युद्ध उपकरणों को बदलने के लिए स्वदेशी तकनीक विकसित होने का इंतजार नहीं किया जा सकता.  प्रत्येक उपकरण विदेश से भी आयात करना आसन नहीं है. धनोआ के मुताबिक, “अब देश में विकसित हथियार ही पुराने हथियारों की जगह ले रहे हैं.”

इस समय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नेभी कहा कि, “वायु सेना पूरी तरह से सक्षम और तकनीकी रूप से उन्नत है.”

सेना इस्तेमाल कर रही है 44 साल पुराना मिग-21 विमान

बता दें कि वायुसेना प्रमुख धनोआ का मिग-21 विमान को लेकर दिया गया बयान काफी चर्चा में रहा था. उन्होंने बताया था कि, “हमारी वायु सेना 44 साल पुराने मिग-21 विमान का इस्तेमाल कर रही है. इतने सालों तक तो एक कार भी नहीं चलती. भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जो इस तरह के पुराने विमानों को इस्तेमाल में ला रहा है.” उनके मुताबिक, मिग-11 के बदलने कोई भी विकल्प मौजूद नहीं है. बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में, धनोआ ने सेना के हथियारों के आधुनिकीकरण का मुद्दा उठाया था.