बॉलीवुड में  कदम रखने से पहले होटल में काम करने वाली ये अभिनेत्री, केवल 3 फिल्मों से बनी स्टार 

 

मुंबई : समाचार ऑनलाईन –  शुद्ध देशी रोमांस फिल्म से फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली इस  अभिनेत्री बॉलीवुड में बहुत फिल्में नहीं की है लेकिन अपने दमदार अभिनय से वह इंडस्ट्री  में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है.

23 अगस्त 1988 में दिल्ली में जन्म हुआ 
यह अभिनेत्री दूसरी तीसरी कोई नहीं WAR फिल्म में बिकनी अवतार से चर्चा में आई अभिनेत्री वाणी कपूर है।  23 अगस्त 1988 में दिल्ली में जन्मी वाणी आज अपना 31वा जन्म दिन मना रही है.
वाणी के पिता शिव कपूर का दिल्ली में फर्नीचर एक्सपोर्ट का बिज़नेस है. इसके अलावा वे एक एनजीओ भी चलाते है. वाणी का अभिनय के क्षेत्र में जाना उन्हें पसंद नहीं था.
वाणी की मां डिम्पी कपूर एक स्कूल में टीचर थी. लेकिन फ़िलहाल वह मार्केटिंग एक्सक्यूटिव के रूप में काम करती है. जबकि वाणी की बड़ी बहन शादी करके हॉलैंड में सेटल हो गई है.
वाणी के पिता वाणी की जल्द शादी कराना चाहते थे 
वाणी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बेटियों की जल्द शादी कर उन्हें अपने संसार में बिजी करने की उनके पिता की सोच थी. उनकी बहन की शादी मात्र 18 वर्ष में हो गई थी. लेकिन वाणी को ऐसा नहीं करना था.
उनकी मां ने उनका साथ दिया 
वाणी को अभिनय के क्षेत्र में लाने में उनकी मां की बड़ी भूमिका रही है. उनके पिता उनके मॉडलिंग करिअर के खिलाफ थे. लेकिन उनकी मां उनके साथ थी।   वाणी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी से टूरिज्म में डिग्री हाशिल की है. कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद वाणी ने जयपुर के ओबेराय होटल्स एंड रिसॉर्ट्स में कुछ समय तक इंटर्नशिप किया और और कुछ महीने आईटीसी होटल्स में काम किया।
कुछ समय तक होटल इंडस्ट्री में काम किया 
होटल इंडस्ट्री में काम करने के दौरान वाणी ने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की और इसके समय बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. अब तक वाणी ने बॉलीवुड में केवल 3 फिल्में की है. लेकिन उनका करियर किसी सफल अभिनेत्री से कम नहीं है. उन्होंने कई तमिल फिल्मों में भी काम किया है.