लूटपाट के फरार आरोपी ने लगा ली फांसी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  वाइन शॉप मालिक को पिस्तौल और चाकू से धमकाकर उसके पास की नकदी लूटने की कोशिश और गले से सोने की चेन छीनने के मामले में फरार आरोपी द्वारा खुदकुशी किये जाने का मामला सामने आया है। किरण शिवाजी जाधव (28) निवासी दवड़ी, खेड़, पुणे ऐसा खुदकुशी करनेवाले आरोपी का नाम है। उसने अपने घर के पीछे इमली के पेड़ में नायलॉन की रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
शनिवार की सुबह यह चौंकाने वाला मामला सामने आया। किरण जाधव के खिलाफ खेड, चाकण, खडकी पुलिस थानों में खून, मारपीट, विनयभंग जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मंगलवार की रात 11 बजे उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकण स्थित एक वाइन शॉप मालिक विशाल घनश्‍याम सोमानी (40, निवासी कोकणे चौक, रहाटणी, पुणे) को पिंपरी कैम्प में लूटने की कोशिश की थी।
पुलिस के मुताबिक सोमानी का चाकण में वाइन शॉप है। मंगलवार की रात वे अपना वाइन शॉप बन्द कर अपने कर्मचारियों के साथ घर लौट रहे थे। वहीं से दो दोपहिया पर से तीनों लुटेरे उनका पीछा कर रहे थे। पिंपरी कैम्प में अशोक थियेटर के पास पहुंचने के बाद लूटेरों ने मौका साधा और सोमानी को रोककर उन्हें पिस्तौल और चाकू दिखाकर धमकाया। उनके गले से सोने की चेन छीन ली। उनके पास दूकान की साढ़े तीन लाख रुपए नकदी भी थी।
सोमानी और उनके कर्मचारियों ने हिम्मत जुटाकर एक लुटेरे को पकड़ लिया जिससे घबराकर उसके दोनों साथी मौके से भाग निकले। मौके से पकड़े गए संदीप श्रीपती ढवले (33, निवासी हुंडारे बस्ती, पिंपरी बुद्रुक, खेड, पुणे) नामक आरोपी को पिंपरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। किरण जाधव और अन्य एक साथी की तलाश जारी थी। मगर अब किरण ने अपने घर के पीछे पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बहरहाल पुलिस छानबीन में जुटी है।