एकनाथ खडसे और गिरीश महाजन में ‘ठनी’, महाजन ने कहा …एकनाथ खडसे और गिरीश महाजन में ‘ठनी’, महाजन ने कहा …

जलगांव: समाचार ऑनलाइन- पिछले कुछ दिनों से भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे नाराज दिख रहे हैं। आज,  दोपहर भाजपा ने उत्तर महाराष्ट्र स्तर पर पांच जिलों की बैठक आयोजित की थी, जिसमें खडसे ने अचानक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यही नहीं, बैठक में सांसद रक्षा खडसे और रोहिणी खडसे भी मौजूद थीं। लेकिन बैठक के बाद भी खडसे के चेहरे पर गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था। यहां खडसे ने कहा कि “हमारे पास सभी सबूत हैं और इसे प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति के बाद सभी के सामने पेश करेंगे,”.

खडसे ने यह स्पष्ट किया कि गिरीश महाजन ने जो सबूतों की मांग की थी, उस पर सोशल मीडिया पर जो कमेन्ट मिले हैं, उनकी जेरोक्स निकाल ली गई है, जिसे प्रदेश अध्यक्ष को दे दिया जाएगा.

गिरीश महाजन ने खडसे को चुनौती दी कि, रोहिणी खडसे की हार के जिम्मेदार लोगों के जो नाम खडसे पार्टी के बड़े नेताओं को देने का दावा कर रहे हैं, उन्हें गोपनीय न रख कर, उजागर किए जाएं.

बता दें कि एकनाथ खडसे ने रोहिणी खडसे और पंकजा मुंडे की हार के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया था. साथ ही,  उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत मोदी के कारण हुई है, लेकिन कुछ लगा कि उनकी खुद की मेहनत व प्रदर्शन के कारण जीता है। उन्होंने आगे कहा कि, जो लोग चुनाव के दौरान पार्टी का नेतृत्व कर रहे थे, अब उन्हें आगे आकर  हार की जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए.

visit : punesamachar.com