भिवंडी (Bhiwandi News), 20 सितंबर : भिवंडी ठाणे (Thane) रोड की हालत फ़िलहाल काफी खस्ता है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे निकल आये है। सड़क की रिपेरिंग (Road Repairing) को लेकर मनसे (MNS) ने कई बार आंदोलन (Protest) करते हुए सड़क ठीक कराने की विनती की टोल नाके (Toll Naka) के टोल वसूली करने वाले संगम इंफ़्रा कंपनी (Sangam Infra Company) सहित सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग (Public Works Department) से की थी। गणेश उत्सव तक सड़क ठीक नहीं कराया गया तो टोल नाका तोड़ देने की चेतावनी मनसे की तरफ से दी गई थी। लेकिन कंपनी की तरफ से इस चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया गया। आज सोमवार को मनसे जिला सचिव संजय पाटिल (Sanjay Patil) व मनसे ट्रैफिक सेना (MNS Traffic Sena) के तालुका अध्यक्ष संतोष म्हात्रे (Santosh Mhatre) ने कशेली के टोल नाके में तोड़फोड़ की और टोल कंपनी (Thane) सहित सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के ढीले-ढाले काम का विरोध जताया।
Shiv Sena BJP Alliance | क्या शिवसेना-बीजेपी फिर से करेगी गठबंधन? संजय राउत ने दिया ‘यह’ जवाब
Comments are closed.