Thane Crime | ठाणे के लोकमान्यनगर में ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 

ठाणे (Thane News), 28 अगस्त : ठाणे (Thane Crime) में प्रीति शिवकुमार जायसवाल (Preeti Shivkumar Jaiswal) (उम्र 35, नि – लोकमान्यनगर, ठाणे ) विवाहिता ने ससुराल वालों  की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। शुक्रवार की सुबह यह घटना (Thane Crime) घटी। आत्महत्या से पहले महिला ने अपने साथ हुए अत्याचार (Atrocity) की जानकारी देने वाला वीडियो रिकॉर्ड कर दोस्तों को भेजा। इस वीडियो में महिला ने उसकी बीमारी को लेकर पति ने कैसे उपेक्षा की इसका जिक्र किया है। प्रीति की बीमारी की उपेक्षा करते हुए उसे डॉक्टर के पास न ले जाकर उसके पति ने कहा कि वह मर जाएगी तो चलेगा।  इस तरह के निर्दयी व्यवहार का जिक्र महिला ने वीडियो में किया है। इस वीडियो में महिला की भावनाओं को सुनकर पुलिस (Police) भी अवाक रह गई है।

महिला ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले उसे खर्च के लिए एक रुपए नहीं देते है। इसलिए खुद के पैसे जोड़कर मैंने शिलाई मशीन ली। लेकिन इसके इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई। अपने दवारा उठाये जा रहे है खतरनाक कदम के लिए महिला ने अपनी मां और पिता से मांफी मांगी है।  घटना की जानकारी मिलने पर वर्तकनगर पुलिस (Vartaknagar Police) घटनास्थल पर सुबह के वक़्त पहुंची।  महिला को तुरंत जिला सरकारी हॉस्पिटल (District Government Hospital) में भर्ती कराया गया।

लेकिन गुरुवार की रात यह शुक्रवार की सुबह महिला दवारा आत्महत्या (Suicide) किये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही हैं।  इस मामले में आकस्मिक मौत (Death) का केस दर्ज किया गया है।  इस मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई किये जाने का भरोसा सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर संतोष घाटेकर (Senior Police Inspector Santosh Ghatekar) ने दिया है।  

 

 

 

Pune Crime | पुणे के मांजरी बु में वकील दम्पत्ति ने फ़र्ज़ी रजिस्ट्रेशन कर व्यवसायी से की 13 लाख की ठगी

Pune Crime | पुणे के चिंचवड़ स्टेशन में बिल्डर के कार्यालय के सामने कॉन्ट्रैक्टर ने की आत्महत्या ! राजेश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, राहुल भंडारी, अजीत गायकवाड़, अभिजीत गायकवाड़, सचिन किल्लेदार, ललित जैन सहित 8 लोगो के खिलाफ FIR