Thane | लावारिस बैग की वजह से ठाणे में मची खलबली ; वह बैग निकला दिव्यांग व्यक्ति का 

ठाणे : Thane |  एक तरफ आज शहर बंद है वही दूसरी तरफ ठाणे मनपा मुख्यालय (Thane Municipal Headquarters) के पास के कचराली तालाब के पास एक लावारिस बैग मिलने से खलबली मच गई है। लेकिन यह  बैग एक दिव्यांग व्यक्ति का होने की जानकारी सामने आने के बाद ठाणे वासियों ने राहत की सांस ली है।  यह घटना (Thane) आज दोपहर की है।

ठाणे मनपा के पास स्थित कचराली  तालाब के पास फुटपाथ पर अज्ञात व्यक्ति ने  काफी समय से एक लावारिस बैग अपने पास रखा है।  यह जानकारी प्रादेशिक आपदा प्रबंधन कक्ष को मिली।  इसके अनुसार घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।  इस दौरान एक बैग लोहे की  बेंच पर बांध कर रखा हुआ मिला।  कुछ समय के बाद बैग का मालिक समीर कुमार सिंह (उम्र 45 ) मौके पर पहुंचा।  यह व्यक्ति दिव्यांग है और उसके परिवार के लोग उसका इंतजार कर रहे थे।  वह नाश्ता करने के लिए सुबह 10 बजे अपना बैग बेंच से बांधकर गया था।  इस बैग को देखकर कुछ समय में ही परिसर के लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया था।  घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस कर्मचारी और प्रादेशिक आपदा प्रबंधन कक्ष के लोग मौके पर पहुंचे।  इस बैग मालिक को कब्जे में लेकर फिर से ऐसी गलती नहीं करने की नसीहत देकर छोड़ दिया गया।  यह जानकारी कक्ष प्रमुख संतोष कदम ने दी।

 

Solapur Railway Division | सोलापुर मंडल पर दोहरीकरण कार्य की वजह से कुछ ट्रेनें रद्द तो कुछ को किया गया डायवर्ट

सोलापुर मंडल (Solapur Railway Division) पर भलवानी-भिगवां (Bhalawani-Bhigwan) के बीच 28 अक्टूबर तक दोहरीकरण का कार्य (Solapur Railway Division) जारी रहेगा। जिस कारण कुछ ट्रेनों (Train) को रद्द तो कुछ को डायवर्ट किया गया है।

 

इन ट्रेनों को किया गया है डायवर्ट

 

1) 01201 एलटीटी-मदुरै साप्ताहिक विशेष यात्रा (LTT-Madurai Weekly Special Travel) शुरुआत 20.10.2021 और 27.10.2021 को रोहा-मडगांव-मंगलुरु जं-शोरानूर-पलक्कड़-इरोड-तिरुचिरापल्ली जं. (Roha – Margao – Mangaluru Jn – Shoranur – Palakkad – Erode – Tiruchirappalli Jn)