Thane | उपायुक्त विश्वनाथ केलकर के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज 

 

ठाणे, 15 जुलाई : ठाणे (Thane) मनपा के उपायुक्त विश्वनाथ केलकर (Deputy Commissioner Vishwanath Kelkar) के खिलाफ बुधवार (Thane) को कापुरबावडी पुलिस स्टेशन (Kapurbawdi Police Station) में छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया है।  उपायुक्त विश्वनाथ केलकर (Deputy Commissioner Vishwanath Kelkar) के खिलाफ कोरोना हॉस्पिटल (Corona Hospital) की 38 वर्षीय कर्मचारी दवारा दर्ज कराई गई शिकायत पर केस दर्ज किये जाने की जानकारी पुलिस ने दी है।

ठाणे मनपा का बालकुम में ग्लोबल कोरोना हॉस्पिटल है। साल भर पहले इस हॉस्पिटल में पीड़ित महिला को  कॉन्ट्रैक्ट पर नर्स के रूप में भर्ती किया गया था।  उस वक़्त उपायुक्त केलकर ने उन्हें कोरोना हॉस्पिटल में पदभार दिया था।
कुछ महीने पहले हॉस्पिटल में काम करने के दौरान केलकर दवारा छेड़छाड़ किये जाने का आरोप पीड़ित महिला ने मनपा प्रशासन और विशाखा समिति से की थी।
बाद में डॉक्युमेंट्स अधूरे होने का हवाला देकर मनपा प्रशासन ने महिला को काम से निकाल दिया।  इसकी जानकारी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा वाघ को मिली।
बुधवार को ठाणे पुलिस उपायुक्त जय जीत सिंह से उन्होंने  मुलाकात की और विश्वनाथ केलकर के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की।  इसके बाद केलकर के खिलाफ कार्रवाई तेज़ हुई।
बुधवार की शाम पीड़ित महिला ने कापुरबावडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।  पहले भी महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन उस वक़्त पुलिस ने उसे भ्रमित करने का प्रयास किया था।  विशाखा कमिटी जहां महिला ने शिकायत की थी वह कमिटी भी केलकर ने गठित की है।  इसलिए मनपा आयुक्त ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
चित्र वाघ ने साफ कर दिया है कि जब तक डॉ. केलकर को नौकरी से  नहीं निकाला जाता है वह इस मामले से पीछे नहीं हटेंगी।