6.4 तीव्रता के भूकंप से दहला थाईलैंड

बैंकाक : समाचार ऑनलाइन – उत्तरी थाईलैंड और लाओस के सीमा क्षेत्र में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, थाई मेट्रोलॉजिकल विभाग के महानिदेशक सोमसेक खावासुआन का कहना है कि पड़ोस के लाओस में स्थानीय समयानुसार रात के 11 बजे से करीब 100 बड़े और छोटे झटके महसूस किए गए हैं।

सोमसेक ने यह भी बताया कि सबसे बड़ा झटका गुरुवार सुबह 6.50 बजे महसूस किया गया।

स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

टीवी पर दिखाए जा रहे फूटेज के अनुसार, भूकंप से नान स्थित 500 पुराने मंदिर में दरार आ गए हैं।

visit : punesamachar.com