अगले साल मई-जून में गिर जाएगी ठाकरे सरकार ! हमने कर ली है चुनाव की तैयारी…  ‘इस’ भाजपा नेता का दावा

नागपुर- समाचार ऑनलाइन– काफी लंबे समय तक चले सत्ता संघर्ष के बाद आख़िरकार महाराष्ट्र में  शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के नेतृत्व वाली महाविकास सरकार बन पाई. उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है, जबकि भाजपा को सबसे अधिक सीटें मिलने के बावजूद उसे विपक्ष में बैठना पड़ा. चूंकि अब भाजपा ने कर्नाटक के उपचुनाव में फतेह हासिल कर ली है, तो अब उसका असर राज्य में भी दिखाई दे रहा है.

हालिया जीत से खुश भाजपा के प्रवक्ता और विधायक गिरीश व्यास ने दावा किया है कि राज्य में महाविकास गठबंधन सरकार मई-जून तक गिर जाएगी. यही नहीं, भाजपा ने इसके बाद होने वाले चुनावों की तैयारी भी कर ली है. साथ ही उन्होंने विश्वास भी व्यक्त किया कि है कि, भाजपा को उस चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलेगा.

कर्नाटक उपचुनाव की जीत के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी शिवसेना की अप्रत्यक्ष रूप से आलोचना की है। वही मोदी ने भी ट्वीट करके कहा था कि, कर्नाटक नमें जनता का जनादेश हासिल किया है। कांग्रेस अब लोगों को धोखा नहीं दे सकती। पूरे देश में यह संदेश गया है कि अगर कोई जनता की पीठ पर खंजर घोंपने का प्रयत्न करता है, तो मौका मिलते ही जनता उन्हें सजा देती है। साथ ही उन्होंने कहा था कि लोगों ने भाजपा को नई ताकत दी है।

visit : punesamachar.com