Thackeray Government | महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला ! सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों का सर्वसाधारण तबादला 31 जुलाई तक, लेकिन सिर्फ 15 प्रतिशत ही

मुंबई (Mumbai News) : ऑनलाइन टीम – (Thackeray Government) महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना मरीजों (कोरोना मरीजों) की संख्या कम हुई है फिर भी कोरोना संक्रमण (corona infection) का खतरा अभी भी कायम है। इसलिए आनेवाले समय में कोरोना की तीसरी लहर (corona third wave) आने की संभावना पर विचार करते हुए राज्य सरकार (State Government) ने बड़ा निर्णय लिया है। राज्य सरकार (State Government) ने प्रशासकीय तबादले (administrative transfers) को सिर्फ 14 अगस्त तक ही अनुमति दी है। 14 अगस्त के बाद किसी भी तरह का कोई तबादला नहीं किया जाएगा, ऐसा आदेश राज्य सरकार (Thackeray Government) ने दिया है। राज्य सरकार द्वारा दिए गए आदेश में विदित अवधि में पूर्ण हुए 15 प्रतिशत जनरल ट्रांसफर (general transfer) करने के निर्देश दिए हैं।

राज्य सरकार (State Government) द्वारा दिए गए आदेश में कहा गया है कि वर्तमान स्थिति में महाराष्ट्र  (Maharashtra) कोरोना संक्रमित राज्य है। इसलिए तीसरी लहर की संभावना को ध्यान में रखते हुए तबादला भत्ते पर खर्च मर्यादित किए जाएंगे। सर्वसाधारण तबादले में कुल कार्यरत पदों के 15 प्रतिशत तबादला अधिनियम की धारा 6 (Section 6) के अनुसार सक्षम अधिकारी को मान्यता दें।

जिन अधिकारियों (officers), और कर्मचारियों (employees) के संबंधित पद पर कार्यकाल पूरा हो चुका है, ऐसे कर्मचारियों का तबादला किया जाए। इस तबादले की कार्यवाही 31 जुलाई तक पूरा किया जाएगा। इसके बाद जो पद रिक्त रहेंगे उन पदों पर विशेष कारण के तहत तबादला करने के लिए 1 अगस्त से 14 अगस्त का समय होगा।

विशेष कारण की वजह से तबादले कुल पदों के 10 प्रतिशत की सीमा की जाए।

सर्वसाधारण तबादला साथ ही विशेष कारण कारण की वजह से तबादला करते समय नागरी सेवा मंडल (Nagari Seva Mandal) की सिफारिश प्राप्त करने व तबादला अधिनियम से सभी प्रावधान का पालन करने के बारे में ध्यान रखें।

जिस विभाग में तबादले की कार्यवाही करने के लिए ऑनलाइन प्रणाली (online system) पूरी तरह से या अंशत: विकसित की है, ऐसे विभाग इस प्रणाली का इस्तेमाल करें, ऐसा आदेश में कहा गया है।

 

 

 

Pimpri Chinchwad News | 15 दिन के बाद पवना डैम इलाके में बारिश, 24 घंटे में 25 मिली मीटर की बारिश

 

Kalyan Singh | उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत गंभीर