TET Exam | टीईटी परीक्षा में करोड़ों का लेनदेन! तुकाराम सुपे के घर से 90 लाख का सामान जब्त- पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता

पुणे : पुणे सायबर पुलिस (Pune Cyber Police) की जांच में स्वास्थ्य भर्ती (Health Recruitment) प्रक्रिया में पेपर लीक के बाद म्हाडा परीक्षा (MHADA Exam) का पेपर लीक होने की कोशिश, उसके बाद महा टीईटी परीक्षा (TET Exam) को लेकर चौंकानेवाली जानकारी सामने आई है। म्हाडा पेपर लीक संदर्भ में दर्ज एफआईआर (FIR) की जांच में टीईटी परीक्षा (TET Exam) में गड़बड़ी होने की जानकारी सामने आई। इस मामले में गुरुवार रात एफआईआर दर्ज कर तुकाराम सुपे (Tukaram Supe) और अभिषेक सावरीकर (Abhishek Savrikar) को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है, ऐसी जानकारी पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (CP Amitabh Gupta) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

 

जनवरी 2020 की परीक्षा में गड़बड़ी

 

महा टीईटी परीक्षा (TET Exam) का विज्ञापन 2019 में दिया गया था। इसके बाद जनवरी 2020 में परीक्षा हुई। इसमें शिक्षक पात्रता परीक्षा में पैसे लेकर उत्तीर्ण करने का आरोप तुकाराम सुपे पर है।

 

सुपे के घर से नकदी जब्त

 

तुकाराम सुपे को गिरफ्तार करने के बाद उनके घर में तलाशी ली गई। तुकाराम सुपे के घर से 88 लाख 49 हजार 980 नगदी, 5 ग्राम सोने के सिक्के, 5 लाख 50 हजार रुपये की एफडी के पेपर पुलिस (Police) ने जब्त की थी। साथ ही सुपे द्वारा अपने दोस्तों को लाखों रुपये देने की जानकारी पुलिस ने दी है।

 

करोड़ों रुपये की लेनदेन

 

म्हाडा की परीक्षा संदर्भ में प्रीतिश देशमुख (Pritish Deshmukh) के घर छापा मारा तो 2020 के टीईटी परीक्षा के लगभग 40 से 50 छात्रों के पहचान पत्र मिला था। इस वजह से टीईटी परीक्षा को लेकर जांच करने की शुरुआत हुई। तुकाराम सुपे ने 1 करोड़ 70 लाख , प्रीतिश देशमुख ने 1 करोड़ 25 लाख वहीं अभिषेक सावरीकर 1 करोड़ 25 लाख कुल मिलाकर 2 करोड़ 20 लाख रुपये लेने की बात कबूली। इसमें से 90 लाख सुपे के घर से जब्त किए गए हैं। इसमें और अन्य आरोपी की संभावना जताई पुणे पुलिस (Pune Police) ने जताई है।

 

छात्रों का रिजल्ट बदला

 

जिन छात्रों से पैसे लिए थे उन छात्रों को ओएमआर शीट (OMR sheet) को खाली छोड़ने के लिए कहा जाता था। उसके बाद इन छात्रों के ओएमआर में सही उत्तर डाल कर रिजल्ट बदला जाता  था।

 

2021 के टीईटी परीक्षा को लेकर चौंकाने वाले खुलासे

 

प्रितीश देशमुख के घर में 2020 के टीईटी परीक्षा के 40 से 50 छात्रों के पहचान पत्र मिले। चौंकानेवाली बात यह है 2021 के टीईटी परीक्षा में इसके अनेक छार पार होन की लिस्ट सामने आई है। जांच में अयोग्य उम्मीदवार को योग्य करने के लिए तुकाराम सुपे के हाथ होने की जानकारी सामने आई है। हर छात्र की ओर से 50 से 1 लाख रुपये लेने की बात जांच में सामने आई है।

 

 

 

Railway News | ट्रेन से सफर करने से पहले एक बार ट्रेन के बदले नंबर पर जरूर नजर डाल लें

 

Police Inspector Transfe | पुणे के 7 पुलिस निरीक्षकों का इंटरनल ट्रांसफर

 

Pune Crime | पुणे की 21 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर भूगांव स्थित लॉज पर ले गया, बलात्कार के कुछ दिन बाद कराया ‘गर्भपात’