TET Exam Scam | टीईटी फर्जीवाड़े में आरोपी IAS सुशील  खोडवेकर की जमानत याचिका खारिज

पुणे : शिक्षक योग्यता परीक्षा मामले (TET Exam Scam) में जी ए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी कंपनी (G A Software Technology Company) को ब्लैकलिस्ट से बाहर निकालने में मदद और मामले में आर्थिक लाख स्वीकार करने के मामले (TET Exam Scam) में शिक्षा विभाग (Education Department) के तत्कालीन उपसचिव सुशील खोडवेकर (Sushil Khodvekar) (उम्र 47) को पुणे साइबर पुलिस (Pune Cyber Police) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। सुशील खोडवेकर ने कोर्ट (Court) में जमानत याचिका दी थी, जिसे प्रथमवर्ग न्यायदंडाधिकारी एस.जे. डोलारे (Judicial Officer S J Dolare) ने खारिज कर दी।

 

सुशील खोडेवेकर को साइबर पुलिस ने ठाणे से 29 जनवरी को गिरफ्तार किया था। अभी वे न्यायालयीन कस्टडी (Court Custody) में हैं। खोडेवेकर पर आरोप है कि तुकाराम सुपे पर जांच की तीव्रता कम करने के लिए खोडवेकर ने सुपे से कहा कि जी. ए. सॉफ्टवेयर कंपनी को ब्लैकलिस्ट से बाहर निकालें। साइबर पुलिस ठाणे (Cyber Police Station) के पुलिस निरीक्षक कुमार घाडगे (Police Inspector Kumar Ghadge) इस मामले की जांच कर रहे हैं।

 

सुशील खोडवेकर ने कोर्ट में जमानत याचिका दी थी, जिसका वकील जयसिंग जाधव (Advocate Jaising Jadhav) ने विरोध किया। उन्होने कोर्ट से कहा कि मामला गंभीर है। शिक्षा के मंदिर में नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी जाती है। उसी मंदिर को आरोपी ने दुषित किया है। बहुत ही ठंडे दिमाग से आरोपी अश्विनकुमार (Ashwinkumar), डॉ. प्रीतीश देशमुख (Dr. Pritish Deshmukh), तुकाराम सुपे (Tukaram Supe), अभिषेक सावरीकर (Abhishek Savrikar) ने मिलकर यह गंभीर अपराध किया है। आरोपी खोडवेकर लगातार आरोपी के संपर्क में था, इसका खुलासा कॉल डिटेल्स (Call Details) से हुआ है। आरोपी ने हर परीक्षार्थी से 3-4 लाख रुपये लेकर उसे योग्य साबित कर करोड़ों का घोटाला किया है।

 

तुकाराम सुपे के खिलाफ विभागीय जांच खोडवेकर के पास थी। इस जांच में ढील के बदले जी.ए सॉफ्टवेयर कंपनी को ब्लैकलिस्ट से बाहर निकालने के लिए खोडवेकर ने सुपे पर दबाव डाला। इसके अध्यक्ष दत्तात्रय जगताप (Dattatray Jagtap) व अन्य का विरोध होने के बाद भी सुपे ने अपने अधिकार का इस्तेमाल कर कंपनी को ब्लैकलिस्ट से बाहर निकाला। खोडवेकर उच्च अधिकारी है।

 

उन्हें जमानत दिया तो अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सबूत को बदलने की कोशिश करने की संभावना है। इसलिए उनकी जमानत याचिका खारिज की जाए, ऐसी विनती वकील ने कोर्ट में की। सरकारी वकील के तर्क को सुनकर कोर्ट ने खोडवेकर की याचिका खारिज कर (TET Exam Scam) दी।

 

 

Anti Corruption Bureau (ACB) Mumbai | रिश्वत के 3500 रुपये लेकर पुलिस उपनिरीक्षक फरार , एंटी करप्शन की ओर से सर्च ऑपरेशन

MP Supriya Sule | लगातार सातवें साल सुप्रिया सुले को प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन का संसदरत्न पुरस्कार