अब बौद्ध मंदिरों को निशाना बनाने की फिराक में आतंकी – मीडिया रिपोर्ट

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पिछले महीने में श्रीलंका में हुए नरसंघार के बाद अब आतंकियों की नज़र बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के बौद्ध मठ और मंदिरों पर टिकी हैं। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश का आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बौद्ध मंदिरों को निशाना बनाने की फ़िराक़ में है। बता दें कि श्रीकंका में ईस्टर के दौरान चर्च में हुए आत्मघाती हमले में ढाई सौ से ज़्यादा लोगों की जान चली गई थी।

ख़ुफ़िया रिपोर्ट के मुताबिक़ जमात उल मुजाहिदीन ने महिला फिदायीनों की एक टोली बनाई है जिन्हें हमले की खास ट्रेनिंग दी गई है। ये हमले बांग्लादेश और भारत में पश्चिम बंगाल के बौद्ध मठों और मंदिरों में हो सकते हैं। इस हमले को अंजाम देने के लिए जो प्लान बनाया गया है वो बेहद भी ख़तरनाक है। ख़ुफ़िया रिपोर्ट के मुताबिक़ इन महिला आतंकियों को बौद्ध श्रद्धालु बनाकर मंदिरों और मठों में भेजे जाने की तैयारी चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आत्मघाती हमले के लिए आतंकियों ने बुद्ध पूर्णिमा का दिन चुना है। इस रिपोर्ट्स के सामने आते ही हर तरफ खलबली मच गयी है।