किसान आंदोलन के बीच आतंकी घुसपैठ…शकरपुर से 5 संदिग्ध गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े तार

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : देश की राजधानी नई दिल्ली को चारों ओर से किसानों ने घेर रखा है। सरकार के समझाने के बाद भी वे टस से मस नहीं हो रहे हैं। आंदोलन के बीच में ही आतंकी घुसपैठ की खबरें मिल रही है। लक्ष्मीनगर के शकरपुर इलाके में मुठभेड़ के बाद 5 संदिग्ध लोगों गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो पंजाब और तीन कश्मीर से बताए जा रहे हैं। इनका पाकिस्तान कनेक्शन  सामने आ रहा है। इनके पास से हथियार और दूसरी सामग्री बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए संदिग्ध राजधानी दिल्ली में किसी बड़ी घटना के अंजाम देने की कोशिश में जुटे थे। पुलिस ने खुफिया रिपोर्ट के बाद इलाके में कार्रवाई की और उन्होंने इन्हें गिरफ्तार किया है।

डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के आतंकी संगठन से लिंक जुड़ते दिख रहे हैं।  अभी इनके आतंकी संगठन का पता नहीं लग पाया है। नारको टेररिज्म से जुड़े पांचों संदिग्धों का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई इस्तेमाल कर रही थी।

गौरतलब है कि किसान आंदोलन के बीच फायदा उठाने के लिए अंतरराष्ट्रीय धमक तेज है। पाकिस्तान में बैठे आका भी अवसर तलाश रहे हैं। अगर यह सच साबित होता है, तो खतरे की घंटी है-देश के लिए भी, किसानों के लिए भी।