कश्मीर के त्राल में आतंकी हमला…. निशाने से चूका ग्रेनेड, बाल-बाल बचे जवान, आठ नागरिक घायल

जम्मू. ऑनलाइन टीम : घाटी में फिर आतंकियों ने खूनी खेल खेलने की कोशिश की। दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल बस स्टैंड पर अचानक ग्रेनेड हमला हुआ। आफरा-तफरी मच गई। हमले में आठ नागरिक घायल भी हुए। गनीमत यह रही कि आतंकियों का निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर फट गया। दरअसल, आतंकवादियों ने एसएसबी के जवानों पर यह ग्रेनेड फेंका था। निशाना चूक जाने के कारण जवान बाल-बाल बच गए। याद रहे इससे पहले नए साल के पहले दिन आतंकियों ने शुक्रवार की शाम भी शहर के छानपोरा इलाके के लाल नगर बाईपास पर सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड हमला किया था। यहां तैनात एसएसबी के जवानों को आतंकियों ने निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया था। हालांकि इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ।

आज त्राल बस स्टैंड पर हुए हमले में आठ नागरिकों को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। घायलों की पहचान जावेद अहमद गनई निवासी त्राल, वली मोहम्मद राथर निवासी पानेर, अब्दुल्ला निवासी हाकीम, ताबिश निवासी पस्तूना, शाजदा निवासी पस्तूना, ताजा निवासी अमीराबाद, शहीना निवासी पौतूना और बिलाल नाइक के रूप में हुई है।

हमले के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया गया है। एसपी अवंतीपोरा ने भी इस हमले में आठ नागरिकों के घायल होने की पुष्टि की है।

बता दें कि 29 दिसंबर को भी पुलिस को बारामुला से हंदवाड़ा की ओर आतंकियों या उनके मददगारों की मूवमेंट का इनपुट मिला था। आनन-फानन में बारामुला के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर एसओजी, सीआरपीएफ ने नाके लगाए। शाम करीब 6 बजे एक ऑल्टो कार तेजी से नाके से भाग निकली। इससे जवान तुरंत हरकत में आए और गाड़ी को रोक कर ड्राइवर को दबोच लिया। उसकी शिनाख्त कांसीपोरा बारामुला के आसिफ गुल के तौर पर हुई।  उसके पास से तीन चीनी ग्रेनेड बरामद हुए हैं। आसिफ के खिलाफ बारामुला में 29 और सोपोर में एक एफआईआर दर्ज है। वह सीमा पार टीआरएफ कमांडर के लगातार संपर्क में था। उस पर 30 मुकदमे हैं और चार बार पीएसए में गिरफ्तार हो चुका है। पिछले छह महीने से फरार चल रहा था।