मुंबई हमले की 12वीं बरसी पर श्रीनगर में आतंकी हमला, दो जवान शहीद  

कश्मीर. ऑनलाइन टीम : मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के एचएमटी इलाके में गुरुवार दोपहर तीन संदिग्ध आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं और वहां से फरार हो गए। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।  पता चला है कि इन तीनों में से दो पाकिस्तानी और एक स्थानीय हैं। ये तीनों हमले को अंजाम देने के बाद एक कार में सवार को भागने में कामयाब रहे।

सूचना मिल रही है कि इस हमले दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। इससे पहले बताया जा रहा था कि दो जवान घायल हैं।  शहीद होने वाले जवानों के नाम राणा मंडोल और जिआउल हक बताए जा रहा है। आईजी विजय कुमार  ने बताया कि, हमारे आर्मी के जवान रूटीन ड्यूटी पर थे, इसी दौरान तीन आतंकियों ने फायरिंग कर दी। कश्मीर के आईजी ने बताया कि तीन आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की है। उन्होंने कहा कि हम शाम तक यह साफ कर देंगे कि किस आतंकियों का हाथ इस हमले के पीछे है।

यह भी जानकारी आ रही है कि मुंबई हमले की 12वीं बरसी पर पाकिस्तान से संचालित  लश्कर-ए-तैयबा की राजनीतिक विंग जमात-उद-दावा  का मुखिया आतंकी हाफिज सईद आज पाकिस्तान स्थित पंजाब के साहिवाल शहर में एक प्रार्थना सभा करवा रहा है। इस प्रार्थना सभा में हाफिज सईद ने मुंबई आतंकी हमले के गुनहगार मारे गए 10 आतंकियों को श्रंद्धांजलि दी है।