दसवीं का परीक्षा परिणाम आज नहीं, अफवाहों पर विश्वास नहीं करें : शिक्षा बोर्ड

पुणे : समाचार ऑनलाईन –  राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई 10वीं की परीक्षा का परिणाम आज आएगा. यह जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस संदर्भ में कई मैसेज सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं. लेकिन इन सारे मैसेज को बोर्ड ने अफवाह बताया है. साथ ही बोर्ड ने लोगों से इन अफवाहों पर विश्वास नहीं करने की अपील की है.

इस बार 12वीं का परीक्षा परिणाम कुछ दिनों पहले ही घोषित हुआ है. 12वीं का परीक्षा परिणाम जल्दी निकलने से 10वीं का भी परीक्षा परिणाम जल्द निकलने की बात कही जा रही थी. बोर्ड की तरफ से इस संबंध में कोई अधिकृत घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में ये मैसेज सिर्फ हवाई बातें होने की जानकारी सामने आई है. पिछले वर्ष 10वीं के परीक्षा परिणाम 8 जून को घोषित किए गए थे.

इस बीच सोशल मीडिया पर घूम रहे मैसेज को लेकर स्पष्टीकरण देते हुए बोर्ड की अध्यक्षा शकुंतला काले ने कहा कि आज (7 जून) परीक्षा परिणाम नहीं आएगा. कोई अगर आज परिणाम आने की बात कहता है तो उसे केवल अफवाह समझना चाहिए. फिलहाल परीक्षा परिणाम के कार्यों की समीक्षा का कार्य चल रहा है. सही समय आने पर मीडिया को जानकारी दी जाएगी.

इस बार मुंबई, पुणे, कोकण, नागपुर, अमरावती, औरंगाबाद, लातूर, नासिक, कोल्हापुर इन 9 विभाग मंडलों की तरफ से 1 मार्च से 22 मार्च के बीच 10वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें राज्यभर के 17 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे.