टेनिस : होबार्ट इंटरनेशनल के महिला युगल फाइनल में सानिया

होबार्ट, 17 जनवरी (आईएएनएस)| भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने डब्ल्यूटीए सर्किट में अपनी शानदार वापसी का सफर जारी रखते हुए शुक्रवार को होबार्ट इंटरनेशल टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। दो साल बाद कोर्ट पर वापसी कर रहीं सानिया ने अपनी यूक्रेन की साथी नादिया किचेनोक के साथ मिलकर सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की मैरी बाउज्कोवा और स्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक की जोड़ी को 7-6(3), 6-2 से हराया।

सानिया और किचेनोक की जोड़ी ने यह मैच एक घंटे 24 मिनट में अपने नाम किया। इस जोड़ी ने मैच में 15 ब्रेक पॉइंट हासिल किए, लेकिन सिर्फ चार को अपने पक्ष में मोड़ पाईं।

फाइनल में इस जोड़ी का सामना चीन की जोड़ी झांग शुई और पेंग शुई से शनिवार को होगा।