टेनिस : ‘भाग्यशाली’ प्रजनेश आस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में पहुंचे

मेलबर्न, 18 जनवरी (आईएएनएस)| : भारत के टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणनस्वेरन अपना क्वालीफायर्स मैच हारने के बावजूद साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल के मुख्य ड्रॉ में पहुंच गए हैं। प्रजनेश को क्वालीफायर्स के अंतिम राउंड में लातविया के एर्नेस्ट गुलबिस के हाथों 6-7 (2), 2-6 से हार मिली थी और मुख्य ड्रॉ से बाहर हो गए थे।

लेकिन एलेक्स डे मिनयुएर और कामिल माजचरजक के चोटिल होने तथा निकोलस जैरी के डोपिंग के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भारत के टॉप रैंक्ड खिलाड़ी प्रजनेश को टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में पहुंचने का मौका मिल गया।

वर्ल्ड नंबर-122 प्रजनेश टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ के अपने पहले राउंड में सोमवार को जापान के तटसुमा इटो से भिड़ेंगे। प्रजनेश अगर अपना पहला दौर का मुकाबला जीतने में सफल रहते हैं तो दूसरे दौर में उन्हें वर्ल्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविक से भिड़ना होगा।

30 वर्षीय प्रजनेश ने पिछले साल आस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और अमेरिकी ओपन के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया था।