टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ की 22 जुलाई को होगी घोषणा ! इन कोचों को दोबारा मिल सकती है ‘जिम्मेदारी’

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है. इसके बाद अब सपोर्ट स्टाफ या सहायक कर्मचारियों के चयन की घोषणा भी  जल्द ही की जाएगी. खबर है कि 22 अगस्त को इसकी घोषणा की जाएगी. कपिल देव की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने मुख्य कोच के साथ-साथ सहायक कर्मचारियों के चयन की अनुमति मांगी थी. हालांकि, इस मांग को खारिज कर दिया गया था.

22 अगस्त को होगी सपोर्ट टीम की घोषणा

अब टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति एम.एस.के. प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति द्वारा की जाएगी. यह चयन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो चुकी है, जिनकी घोषणा 22 अगस्त को की जाएगी. इसी दिन भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत होगी.

BCCI के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि,  सपोर्ट स्टाफ के लिए चयन प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो जाएगी और इसी दिन नामों की घोषणा की जाएगी. BCCI  के नए नियमों के तहत टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ का चयन मुख्य चयनकर्ता की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय समिति द्वारा किया जाता है. बल्कि मुख्य कोच का चुनाव क्रिकेट सलाहकार समिति करती है.

ये बने रह सकते हैं टीम में…

मिली जानकारी के अनुसार भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण टीम के साथ बने रह सकते हैं. उनके मार्गदर्शन में, भारत की गेंदबाजी में बहुत सुधार हुआ है. इसके अलावा फील्डिंग कोच आर. श्रीधर का प्रदर्शन भी जबरदस्त रहा है.  हेड कोच रवि शास्त्री भी श्रीधर का काम पसंद करते हैं. इसके कारण अफ्रीका के नामी क्रिकेटर व फिल्डर जोंटी रोड्स का नाम लिस्ट से हटाया जा सकता है.

बांगर की स्थिति खतरे में; विक्रम राठौर ले सकते हैं उनकी जगह

हालांकि, बल्लेबाजी कोच संजय बांगर की स्थिति खतरे में है; जबकि विक्रम राठौर को बल्लेबाजी कोच की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है. राहुल द्रविड़ को भी उनका काम पसंद है. राठौड़ को इंडिया ए के बल्लेबाजी कोच की भूमिका दी गई है.

इस दौड़ में यह भी हैं शामिल

विक्रम राठौड़ के अलावा, मार्क रामप्रकाश, अमोल मजूमदार, ऋषिकेश कानिटकर, प्रवीण आमरे, लालचंद राजपूत, थिल्लन समरावीरा ने भी आवेदन किया है.