Team India को जल्द मिलेगा नया चीफ सेलेक्टर, ये हैं प्रमुख दावेदार

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – बीसीसीआई पिछले कुछ समय से नया चीफ सेलेक्टर के दाव पेच में फंसे हुए है। बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य मदन लाल का मानना है कि मार्च के पहले सप्ताह तक भारतीय क्रिकेट टीम को नए सेलेक्टर्स मिल जाएंगे। गौरतलब हो कि मदन लाल, आर.पी. सिंह और सुलक्षणा नाइक की नई सीएसी के जिम्मे चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा की जगह दो नए चयनकर्ताओं की भर्ती करने की जिम्मेदारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मदनलाल ने कहा कि नए सेलेक्टर्स के नाम का ऐलान करने के लिए कोई तारीख तय नहीं है, लेकिन फिर भी एक या दो मार्च तक इन नामों की घोषणा हो सकती है। मदनलाल के मुताबिक, दो मार्च तक नए सेलेक्टर्स के नाम सामने आ जायेंगे।

ये है प्रमुख दावेदार –
पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णनन और पूर्व तेज गेंदबाज अजित आगरकर मुख्य चयनकर्ता बनने की रेस में हैं। नियमों को देखा जाए तो टेस्ट मैच खेलने के मामले में सबसे ज्यादा सीनियर खिलाड़ी को समिति का चेयरमैन बनाया जाता है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पहले ही साफ कर दिया है कि सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी को ही मुख्य चयनकर्ता बनाया जाएगा। आगरकर ने भारत के लिए 26 टेस्ट मैच खेले हैं जो की क्ष्मण शिवरामाकृष्णनन से ज्यादा है।  इन दोनों के अलावा पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद भी उम्मीदवारों की सूची में हैं।