‘विराट कोहली की वजह से टीम इंडिया नहीं जीतेगी वर्ल्‍ड कप’

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – वर्ल्ड कप 2019 के लिए सभी देशों ने अपने-अपने टीम की घोषणा कर दी है। इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन इंग्लैंड में किया गया है। जिसकी शुरुवात 30 मई से होगी। टीम इंडिया को इस वर्ल्ड कप में फेवरेट माना जा रहा है। भारत के पास नंबर 1 बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों मौजूद है। वर्ल्ड कप की टीम में विराट कोहली को कप्तान और रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है।

इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 2011 और 2015 के वर्ल्‍ड कप जीतने वाली टीमों की सटीक भविष्‍यवाणी करने वाले लोबो ने इस बार भी भविष्वाणी की है। मशहूर ज्‍योतिषी ग्रीनस्‍टोन लोबो का मानना है कि इस वर्ल्डकप में टीम इंडिया को निराशा हाथ लग सकती है। उनका मानना है कि विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया को इंग्‍लैंड से खाली हाथ लौटना पड़ सकता है। लोबो के मुताबिक, कोहली का जन्म वर्ष भारत और वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी के आड़े आ सकता है। उन्‍होंने बताया कि यदि एमएस धोनी इस टीम का हिस्‍सा नहीं होते तो भारत तीसरी बार 50 ओवर क्रिकेट का वर्ल्‍ड कप जीत सकती थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपनी किताब के लॉन्‍च के मौके पर ग्रीनस्‍टोन लोबो ने कहा कि ‘इस साल भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्‍ड कप नहीं जीतेगी। विराट कोहली का जन्‍म साल 1986 या 1987 होना चाहिए था जबकि उनका जन्‍म 1988 में हुआ है। वहीं अगर धोनी उनकी टीम में नहीं होते तो वे वर्ल्‍ड कप जीत जाते। धोनी पर हमेशा किस्‍मत मेहरबान रही है लेकिन, अभी उनका वक्‍त नहीं चल रहा।’

लोबो ने भारत और पाकिस्‍तान के मैच के नतीजे के बारे में भी भविष्‍यवाणी करते हुए कहा कि ‘वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत की जीत का सफर जारी रहेगा। वह सातवीं बार पाक को हरा सकती है। आगे उन्होंने कहा कि दोनों टीमों के वर्ल्डकप जीतने की संभावना कम है।