World Cup में हार के बाद Team India में होंगे कई बदलाव

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में हार के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचनाएं हो रही है। इस हार के बाद टीम के साथ-साथ बीसीसीआई में काफी कुछ बदलने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले कुछ समय में सेलेक्शन कमेटी से लेकर टीम के कोचिंग स्टाफ में बदलाव देखने को मिलेंगे। सेलेक्शन कमेटी और कोचिंग स्टाफ का अनुबंध खत्म होने वाला है ऐसे में बीसीसीआई नए सिरे से चयन कर सकती है।

Image result for Team India Coaching staff

इनके अलावा 22 अक्टूबर को जैसे ही बीसीसीआई के चुनाव होंगे, तभी सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित की गई सीओए का कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा। बीसीसीआई के अलावा 23 सितंबर तक बोर्ड के सभी राज्य संघो के चुनाव होने हैं। टीम की हार के बाद हेड कोच रवि शास्त्री के ऊपर भी तलवार लटक रही है। उनका कॉन्ट्रैक्ट यूं तो वर्ल्ड कप के बाद ही खत्म होना था, लेकिन उन्हें वेस्टइंडीज दौरे तक उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा गया है। टीम इंडिया के सहायक कोच संजय बांगड़ के बारे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कुछ लोगों का मानना है कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी ठीक तरह से नहीं निभाई है। वह इससे कहीं बेहतर काम कर सकते थे।

Image result for Team India Coaching staff

आम धारण ये है कि भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण की अगुआई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं फील्डिंग कोच आर श्रीधर के होने का असर भी टीम की फील्डिंग पर देखने को मिला है जो पहले से काफी सुधरी है।

टीम में हो सकते है बदलाव –
क्रिकेट के लिए अगला साल टी-20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप होनी है। ऐसे में टीम को उसी तरह से तैयार किया जाएगा। टी20 जैसे फॉर्मेट में नए और युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिल सकते हैं। नई सेलेक्शन कमेटी और कोचिंग स्टाफ के कारण टीम में भी नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Image result for Team India टीम में हो सकते है बदलाव - t20