Team India : ऋषभ पंत को लेकर अब रोहित शर्मा ने कही ‘ये’ बात

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – टीम इंडिया में आज अगर सबसे ज्यादा कोई सुर्खियों में बने हुए है तो वो दो खिलाड़ी है। एक पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दूसरे नंबर पर युवा विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत। इधर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने एक बार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का बचाव किया है।

रोहित ने कहा कि ‘हर दिन, हर मिनट रिषभ पंत के बारे में काफी चर्चाएं चल रही हैं। मुझे यही लगता है कि उसे वही करने देना चाहिए जो वह मैदान पर करना चाहता है। मैं हर किसी से अनुरोध करूंगा कि कुछ समय के लिए रिषभ पंत से निगाहें हटा लीजिए।’ उन्होंने कहा, ‘वह निडर क्रिकेटर है और हम (टीम प्रबंधन) उसे वही आजादी देना चाहते हैं। और अगर आप कुछ समय के लिये अपनी निगाहें उससे दूर रखोगे तो इससे वह बेहतर प्रदर्शन कर पाएगा।’ रोहित पंत की लगातार आलोचना से खुश नहीं हैं।

रोहित ने कहा कि ‘वह 22 साल का युवा है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद का मुकाम हासिल करने की कोशिश कर रहा है। वह मैदान पर कुछ भी करता है लोग उसके बारे में बात करना शुरू कर देते हैं। यह ठीक नहीं है। मुझे लगता है कि हमें उसे उसका क्रिकेट खेलने देना चाहिए जो वास्तव में वह करना चाहता है।’ बता दें कि पंत को धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। इसके लिए धोनी के अनुपस्थिति में पंत को टीम में लगातार मौके दिए जा रहे है। सब जनता है कि पंत में बहुत टैलंट है हालांकि अब तक वह उस मुताबिक अपने प्रदर्शन को नहीं दिखा पाए है। लेकिन कप्तान, कोच और टीम मैनेजमेंट को पंत पर पूरा भरोसा है। इसलिए वह उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहते है।