Team India : विराट-रोहित विवाद पर हेड कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही मनमुटाव की खबरें सामने आ रहीं हैं। इस पर कई दिनों तक लगातार चर्चा चली। अब टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने इस पर बयान दिया है। इस मामले में रवि ने कहा कि ‘मैं पिछले पांच सालों से ड्रेसिंग रूम से करीब हूं। मैंने देखा है कि खिलाड़ियों ने कैसे खेला है और कैसे उन्होंने टीम की मदद की है। सभी को अपनी जिम्मेदारियां भी पता हैं। मुझे लगता है कि इस तरह की बातें पूरी तरह बकवास है। मैं उनके साथ वहां रहा हूं और मुझे और मुझे पता है दोनों कैसे खेलते हैं।  अगर ऐसा होता तो रोहित विश्व कप में पांच शतक क्यों लगाते? विराट वो क्यों करेंगे जो वो कर रहे हैं? वे एक साथ साझेदारी कैसे करते?’

कोहली ने आगे कहा कि 15 सदस्य में सबकी राय एक जैसी नहीं हो सकती है। सबकी राय अलग-अलग हो सकती है। लेकिन विराट और रोहित के बीच मनमुटाव की खबरे बकवास है और कुछ नहीं। हालाकि विराट कोहली ने भी प्रेस कांफ्रेंस में इन खबरों को आधारहीन बता चुके हैं। जबकि रोहित शर्मा ने अभी तक इसे लेकर चुप्पी नहीं तोड़ी है।

गौरतलब हो कि रोहित ने विश्व कप 2019 में शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान कोहली और रोहित कई अहम साझेदारियां भी की थीं। दोनों चैंपियन बल्लेबाजों ने मैदान के बाहर की चर्चा का उनके मैदान के प्रदर्शन पर कभी असर नहीं पड़ने दिया। रोहित ने विश्व कप में पांच शतक लगाकर इतिहास रच दिया था। रोहित विश्व कप में यह कारनामा अंजाम देने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।