टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह की कमर में फ्रैक्चर, टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – 2 अक्टूबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरु होने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। बुमराह के जगह पर अब उमेश यादव को टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम में मौका दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह की कमर में फ्रैक्चर हो गया है।

जसप्रीत बुमराह की लोअर बैक में फ्रैक्चर की असल वजह तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन आमतौर पर ऐसी चोट ज्यादा गेंदबाजी करने की वजह से लगती है।  इस चोट के बाद बुमराह को अब भारतीय सरजमीं पर पहला टेस्ट खेलने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। बता दें जसप्रीत बुमराह ने अबतक 12 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 62 विकेट झटके हैं। बुमराह ने ये सभी टेस्ट विदेश में खेले हैं।

चोट की खबर बीसीसीआई ने सोशल मीडिया ट्वीट कर दी है। बीसीसीआई ने बताया कि ‘बुमराह कमर के निचले हिस्से में माइनर स्ट्रेस फैक्चर की चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं।’ जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन गेंदबाज़ हैं और उनके चोटिल होने से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।

visit : http://punesamachar.com