World Cup हारने के बाद Team India के अंदर आई दरार, दो गुटों में बटी टीम

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – टीम इंडिया अब वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो चुकी है। विराट कोहली के अगुवाई में टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। हालांकि सेमीफइनल में एक मैच हारने के बाद टीम इंडिया बाहर हो गई। 8 में से 7 मैच में जीत हासिल करके भारतीय टीम लीग दौर के बाद अंक तालिका में पहले पायदान पर रही। ऐसे में सेमीफाइनल में उसकी भिड़ंत चौथे पायदान पर काबिज न्यूजीलैंड के साथ हुआ। जिसमें कीवी टीम ने बाजी मार ली।

Related image

भले ही हार के कारण कोई भी रहे हों लेकिन खिताबी दौड़ से बाहर होने के बाद भारतीय टीम के अंदर खिलाड़ियों के बीच दरार की खबरें उबरकर बाहर आने लगीं है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीम के खिलाड़ी दो खेमों में बंट गए हैं। एक समूह कप्तान विराट कोहली के साथ है तो दूसरा उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ। हालांकि हालात इतने नहीं बिगड़े है कि टीम में मनमुटाव हो। अभी विरोध के लेवल पर नहीं पहुंचा है। रिपोर्ट के मुताबिक टीम में सिर्फ कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की चलती है। टीम में खेलने का मौका केवल पसंद के खिलाड़ियों को मिलता है।

Related image

बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर टीम से बाहर नहीं किया जा सकता लेकिन इनके अलावा उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाता हो जो विराट के तरफ के हैं। रिपोर्ट में टीम इंडिया के एक सदस्य के हवाले से बताया गया है ‘केएल राहुल चाहे जितना खराब प्रदर्शन कर लें, उन्हें तब तक मौके दिए जाएंगे जब तक वह वापसी ना कर लें। अगर ओपनिंग में मौका होगा तो उन्हें वहां इस्तेमाल किया जाएगा, अगर चौथे नंबर पर मौका होगा तो वहां जगह दी जाएगी। अगर कहीं मौका नहीं होगा तो वह अंतिम-15 में तो रहेंगे ही और जैसे ही किसी का प्रदर्शन खराब होगा या कोई चोटिल होगा, उन्हें वापस अंतिम एकादश में शामिल कर लिया जाएगा।’ इस रिपोर्ट में भेदभाव के बारे में आगे बताया गया है कि कुलदीप यादव और युजवेंद्रा सिंह चहल में चाहे कोई भी खराब प्रदर्शन करे, अंतिम एकादश से बाहर तो कुलदीप ही होंगे, क्योंकि चहल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर में विराट की कप्तानी में खेलते हैं।’
रायुडू की क्यों हुई टीम से छुट्टी

Image result for rayudu retires

अब सवाल अंबाती रायुडू को टीम से बाहर किए जाने पर भी उठ रहा है। रिपोर्ट में खिलाड़ी के हवाले से बताया कि ‘रायुडू को तो बाहर ही किया जाना था बस उसके खराब प्रदर्शन का इंतजार हो रहा था। कप्तान को रायुडू कभी पसंद नहीं था। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि खिलाड़ी विराट कोहली और रवि शास्त्री के रवैये से परेशान हैं और इस बात का इंतजार किया जा रहा है कि शास्त्री की छुट्टी कब होगी।

Related image