टीचर ने छात्रों के मुँह पर लगाया टेप 

गुड़गांव : समाचार ऑनलाइन – गुड़गांव के एक स्कूल में एक शिक्षिका को कक्षा में बच्चों को चुप कराने के लिए सेलो टेप का इस्तेमाल करना पड़ा। सेलो टेप लगाने वाले दोनों बच्चे एलकेजी के छात्र है। हालांकि बच्चे के साथ इस तरह के बरताव करने पर स्कूल प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए टीचर को निलंबित कर दिया गया है। यह मामला स्कूल अधिकारियों ने शनिवार को सामने लाया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना अक्टूबर की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षिका चार वर्षीय दो बच्चों (एक लड़का और एक लड़की) के मुंह पर कथित तौर पर सेलो टेप लगाती नजर आ रही हैं। दोनों छात्रों के अभिभावकों की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन ने तत्काल शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।
इस मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य गुरुराज ने कहा कि अभिभावकों की शिकायत के आधार पर हमने कड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। हालांकि शिक्षिका ने दावा किया है कि बच्चे पूरी कक्षा में अशांति फैला रहे थे और कई बार उन्होंने गंदी भाषा का प्रयोग भी किया।