ट्रेन में महंगा हुआ चाय, नाश्ता और खाना, रेल मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद IRCTC ने कीमतों में किया इजाफा, जानें नई कीमतें

 नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- पैसेंजरों के लिए भारतीय रेलवे में भोजन और नाश्ता करना अब महंगा होने वाला है. पैसेंजर्स को अब इन सभी के लिए पहले से अधिक रुपए खर्च करने पड़ेंगे. जी हां, रेल मंत्रालय द्वारा राजधानी, शताब्दी और दुरंतो में चाय, नाश्ता और भोजन के रेट बढ़ाने को लेकर मंजूरी दे दी गई है. बता दें कि यह नए रेट मेल, एक्‍सप्रेस और दूसरी ट्रेनों में भी लागू होंगे.

रेल मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद IRCTC ने कीमतों में किया बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. हालाँकि नए रेट्स को कब से प्रभाव में लाना है, इस पर अभी अंतिम फैसला होना बाकि है.

जाने ने नाश्ते और भोजन के नए रेट्स

रेलवे के नए रेट कार्ड में अब वेज- ब्रेकफास्ट के लिए 35 रुपये और नॉन वेज ब्रेकफास्ट के लिए 45 रुपये देने होंगे. इसके अलावा स्टैण्डर्ड मील वेज और स्टैण्डर्ड मील एग करी 70-70 रुपये में मिलेगा. वहीं, स्टैण्डर्ड मील नॉनवेज-120 रुपये में लिया जा सकेगा. बता दें कि यह स्टैण्डर्ड मील स्टेशनों पर IRCTC  द्वारा संचालित स्टैटिक यूनिट्स जैसे रिफ्रेशमेंट रूम और जन आहार पर मिलता है.

(1)    सुबह की चाय >> फर्स्ट क्लास AC और एग्जीक्यूटिव चेयर कार: 35 रुपये

      सेकेंड क्लास AC/3rd AC/चेयर कार: 20 रुपये>> दुरंतो स्लीपर ट्रेन में: 15 रुपये

(2)    नाश्ता >> फर्स्ट क्लास AC और एग्जीक्यूटिव चेयर कार: 140 रुपये

    सेकेंड क्लास AC/3rd AC/चेयर कार: 105 रुपये >> दुरंतो स्लीपर ट्रेन में: 65 रुपये

(3)    लंच/डिनर  >> फर्स्ट क्लास AC और एग्जीक्यूटिव चेयर कार: 245 रुपये

      सेकेंड क्लास AC/3rd AC/चेयर कार: 185 रुपये >> दुरंतो स्लीपर ट्रेन में: 120 रुपये

(4)    शाम की चाय >> फर्स्ट क्लास AC और एग्जीक्यूटिव चेयर कार: 140 रुपये

     सेकेंड क्लास AC/3rd AC/चेयर कार: 90 रुपये >> दुरंतो स्लीपर ट्रेन में: 50 रुपये

बता दें कि  भारतीय रेलवे ने चिकन करी का नया ऑप्शन भी मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में पैसेंजरों के लिए उपलब्ध कराया है.

रेल मंत्रालय के अपने सर्कुलर में स्पष्टतौर पर लिखा है कि सभी ट्रेनों में स्टैंडर्ड आइटम्स के मेन्यु और जनता मील्स के मेन्यु में दिए रेट का पालन किया जाए. साथ ही रेलवे का यह भी कहना है कि रेट बढ़ाने के बाद भोजन की क्वालिटी और हाईजीन में इजाफा होगा. आईआरसीटीसी और जोनल रेलवे इस बात का खयाल रखेंगे और इसका समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा