TATKAL TICKET : दिवाली में घर जाना है तो ऐसे करें तत्काल टिकट बुक, जानें इससे जुड़े कुछ टिप्स

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारतीय रेलवे दिवाली, छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों पर अपने घर जाने यात्रियों के लिए हर बार बड़ा कदम उठाता है। रेलवे ने इस साल भी रेलयात्रियों की सुविधाजनक यात्रा के लिए घोषित त्योहार विशेष रेलगाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी की है। हालांकि इसके बावजूद सभी को ट्रेन की टिकट नहीं मिल पाती है। त्योहारों पर घर जाने की प्लानिंग तो पूरी हो जाती है लेकिन ट्रेन का कन्फर्म टिकट नहीं मिलने से हम दुखी हो जाते है और मजबूरन त्योहारों में हमे घर से दूर रहना पड़ता है।

हालांकि कुछ छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखकर आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। बता दें कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट पर तत्‍काल टिकट बुक कराने वालों की भीड़ बढ़ जाती है।  लेकिन, ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के लिए यूजर को एक निश्चित समय मिलता है।  यात्रा और यात्री की डिटेल भरने के लिए 25 सेकंड जबकि 10 सेकेंड में भुगतान करना होता है। सिंगल यूजर आईडी से एक दिन में केवल 2 तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। यहाँ आपको बता दें कि गाड़ी स्टेशन से खुलने के 24 घंटा पहले आप तत्काल टिकट बुक कर सकते है।

जैसे अगर आपको 25 अक्टूबर को हावड़ा स्टेशन से पुणे स्टेशन का सफर तय करना है और आपका बॉडिंग स्टेशन भी हावड़ा ही है। तो इसके लिए आपको 24 तारीख को ही तत्काल टिकट बुक करना पड़ेगा। अगर आपको एसी में सफर करना है तो आपको 24 अक्टूबर सुबह 10 बजे तत्काल टिकल बुक करना होगा। वहीं बात स्लीपर क्लास की करें तो 24 अक्टूबर को आपको 11 बजे तत्काल टिकट मिलेगा।

ऐसे करें तत्काल टिकट बुक, जानें इससे जुड़े कुछ टिप्स –
– अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं तो सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपकी इंटरनेट कनेक्टिविटी तेज होनी चाहिए. इसलिए हाईस्‍पीड डेटा हमेशा बचा कर रखें।

– तत्‍काल टिकट बुक कराते समय नेटबैंकिंग का इस्‍तेमाल कन्‍फर्म टिकट मिलने की उम्‍मीद बढ़ाता है। अगर आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड का ब्‍योरा भरने लग जाएंगे तो इसमें समय ज्‍यादा लगेगा। आईआरसीटीसी पर नेटबैंकिंग सबसे तेज पेमेंट मोड है।

– आपको जहां की यात्रा करनी हो वहां की वीआईपी ट्रेन में तत्‍काल ट्राई न करें, उसमें कन्‍फर्म तत्‍काल टिकट मिलना मुश्किल होता है. ऐसी ट्रेन चुनें जिसमें भीड़ कम चलती हो।

– तत्‍काल बुकिंग के समय 3एसी सबसे पहले भरता है। इसलिए 2एसी में टिकट बुक कराना अक्‍लमंदी होगी. इससे कन्‍फर्म टिकट मिलने का चांस बढ़ जाएगा।

– तत्‍काल टिकट बुकिंग शुरू होने से पहले ही यात्रियों का नाम, उम्र व अन्‍य ब्‍योरा अलग से भरकर रखें। इससे आपका समय बचेगा और कन्‍फर्म टिकट मिलने का चांस बढ़ जाएगा।