टाटा के बेटे और किर्लोस्कर की बेटी ने रचाई शादी : टाटा और किर्लोस्कर बने समधी

– मुंबई में बहुत ही साधारण तरीके से नेविल टाटा और मानसी किर्लोस्कर ने की शादी

समाचार ऑनलाइन – टाटा, भारतीय उद्योग क्षेत्र का सबसे पुराना और भरोसेमंद नाम है.  यही स्थान महाराष्ट्र में किर्लोस्कर ब्रदर्स का है. आज ये दोनों उद्योगिक घराने एक नए रिश्ते की वजह से साथ में आ गए हैं. नेविल टाटा और मानसी किर्लोस्कर ने रविवार को मुंबई में बहुत ही साधारण तरीके से शादी कर ली है. नेविल, रतन टाटा के भाई नोएल टाटा के बेटे हैं. वहीं मानसी, विक्रम और गीतांजलि किर्लोस्कर की बेटी हैं. करीब 6 महीने पहले इन दोनों ने सगाई कर ली थी.

नेविल टाटा और मानसी किर्लोस्कर की शादी का कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया था. दक्षिण मुंबई में हुई इस शादी में सिर्फ परिवार, करीबी रिश्तेदार और कुछ दोस्त शामिल हुए थे. करीबियों को छोडकर बाहर की कोई भी हस्ती या सेलिब्रिटी को शादी में नहीं बुलाया गया था.

खानदानी बिजनेस में दोनों निभाते है अहम जिम्मेदारी  

बता दें कि रतन टाटा के छोटे भाई नोएल टाटा ट्रेंट और टाटा इंटरनेशनल के प्रमुख हैं. नेविल के पास टाटा ट्रेंट के एक डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी है. टाटा ट्रेंड्स वेस्टसाइड ब्रांड का मालिक है.

जबकि मानसी भी अपने खानदानी बिजनेस में अहम भूमिका निभाती हैं. मानसी के पिता विक्रम किर्लोस्कर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के उपाध्यक्ष हैं. मानसी इस कंपनी के सिस्टम डिपार्टमेंट का काम देखती हैं.

पिछले साल अंबानी और पिरामल इन दो परिवारों में रिश्तेदारी हुई थी. वहीं अब टाटा और किर्लोस्कर भी मानसी और नेविल के कारण एक परिवार बन गया हैं.