एक  बार फिर सस्ता हुआ टाटा स्काई सेट टॉप बॉक्स,  जानें नई कीमत 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – टाटा स्काई ने अपने एचडी सेट टॉप बॉक्स की चौथी बार कटौती करते हुए कंपनी इसे 1399 में उपलब्ध करा रही है. कंपनी का मार्किट शेयर इस वक़्त 31. 61% है. अगर आप भी इन सेट टॉप बॉक्स खरीदना चाहते है तो ध्यान देने वाली बात ये है कि यह सिर्फ कनेक्शन चार्ज ही ले रही है.

कुछ समय पहले टाटा स्काई ने नई सर्विस टाटा स्काई बिंग+ को देश में पेश किया था. इसके जरिये इसके उपभोगताओ को सेटलाइट चैनल और ओटीटी एप्स जैसे अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स देखने का भी मौका मिलेगा।  इसकी कीमत 5999 रुपए है. लेकिन यह केवल नए ग्राहकों के लिए ही है. इसका मुकाबला एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स के साथ है जिसकी कीमत 3999 है.
इसके साथ ही इस सर्विस में  आपको हॉटस्टार, जी5 और SunNXT जैसे एप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे। टाटा स्काई के नए ग्राहकों को टाटा स्काई बिंज की सेवा फ्री में  मिल रही है इसकी कीमत 249 रुपए है. टाटा ,स्काई बिंज  के तहत ग्राहकों को हॉटस्टार, जी5 का सब्सक्रिप्शन फ्री  मिलेगा।