टाटा मोटर्स का पुणे में 25% बिक्री में वृद्धि का रिकॉर्ड

पुणे। समाचार ऑनलाइन

ऑटोमोबाइल क्षेत्र के शीर्ष तीन ब्रांड में शुमार

पश्चिमी क्षेत्र पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने के साथ टाटा मोटर्स ने अगस्त 2018 में पुणे में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। जबकि इसी अवधि में इस शहर में ऑटोमोबाइल उद्योग की वृद्धि 8 प्रतिशत रही। इसके अलावा कंपनी ने महाराष्ट्र में अपनी बिक्री में भी 20 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है। महाराष्ट्र में स्वयं को लगातार प्रभावशाली बनाते हुए टाटा मोटर्स की बाजार में हिस्सेदारी 8.5 प्रतिशत बढ़ी और यह इस क्षेत्र के शीर्ष 3 बिक्री करनेवाले ब्राण्ड्स में से शुमार हो गई है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’28a76728-c189-11e8-8fe5-93fea2b5c63c’]

बिक्री के आंकड़ों पर टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस यूनिट में सेल्स, मार्केटिंग एवं कंज्यूमर सपोर्ट के वाइस प्रेसिडेन्ट एस. एन. बर्मन ने कहा, पश्चिमी क्षेत्र ने वित्तीय वर्ष 2019 में कुल औद्योगिक बिक्री में 24 प्रतिशत योगदान दिया, जबकि टाटा मोटर्स का योगदान इस क्षेत्र में बिक्री में 25 प्रतिशत रहा। हमने सभी क्षेत्रों में बिक्री और सेवा को बढ़ाया है और एक कमजोर बाजार को उभरते देखना सुखद है। पश्चिमी क्षेत्र का भारत में ऑटोमोबाइल की कुल बिक्री के लिये 24 प्रतिशत योगदान है और यह हमेशा से हमारे लिये एक महत्वपूर्ण बाजार रहा है।
हमारी टीमों ने इस क्षेत्र के हमारे चैनल पार्टनर्स के साथ मिलकर काम किया है, ताकि हमारे सभी टचपॉइंट्स पर भागीदारीपूर्ण ग्राहक अनुभव सुनिष्चित हो सके। हमारे प्रयासों के परिणामस्वरूप बाजार में हमारी हिस्सेदारी और बिक्री का परिमाण बढ़ा। इसके साथ ही विगत माह के दौरान महाराष्ट्र में हमने 20 प्रतिशत की वर्ष दर वर्ष वृद्धि अर्जित की। हम आने वाले महीनों में अपनी यात्री वाहन सूची को विस्तृत करेंगे और हम आगामी मांग की पूर्ति करने और सेल्स एंड सर्विस टचपॉइंट्स को बढ़ाकर इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को मजबूत करते हुए वृद्धि करने के लिये प्रतिबद्ध रहेंगे, यह भरोसा भी उन्होंने दिलाया।

[amazon_link asins=’B0756RCTK2,B07DB85QZ3,B0756RCTK1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4338db37-c189-11e8-845d-7501e8352a94′]

नेटवर्क विस्तार के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, वर्तमान में देशभर में टाटा मोटर्स की 750 आउटलेट्स हैं और कंपनी वित्तीय वर्ष 2018-19 में 100 और आउटलेट्स खोलने की योजना है। पश्चिमी क्षेत्र में कंपनी की कुल 164 बिक्री आउटलेट्स और 137 सर्विस टचपॉइंट तथा 86 डीलर हैं। कंपनी अगले 5 सालों में 2000 आउटलेट्स तक पहुँचना चाहती है और ग्राहक सेवा के अधिक अवसर उत्पन्न करना चाहती है, जिसमें नई प्रणालियाँ, नये सर्विस मॉडल्स, मोबाइल सर्विस कॉन्सेप्ट द्वारा षीर्श सेगमेंट्स तक  पहुँच ओर भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्चुअल डीलरशिप भी शामिल है।