कोरोना के चलते टाटा मोटर्स ने पुणे प्लांट में की तालाबंदी

पिंपरी। महामारी कोरोना के बढ़ते फैलाव और राज्य में गुरुवार से घोषित लॉकडाउन की वजह से अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने 15 अप्रैल से पुणे के पिंपरी चिंचवड़ स्थित अपने प्लांट में वाहनों के विनिर्माण काम पर रोक लगा दी है। यहां उत्पादन 30 अप्रैल तक बंद रखा जाएगा। टाटा मोटर्स ने भोसरी एमआईडीसी पुलिस स्टेशन को इस बारे में एक पत्र लिखा है जिसमें कहा है कि महाराष्ट्र सरकार के कोरोना वायरस से निपटने के आदेश के मुताबिक, 15 से 30 अप्रैल तक वाहन निमार्ण का काम बंद कर दिया है। कंपनी ने सभी कर्मचारियों को घर पर रहने की सलाह दी है।
टाटा मोटर्स 13 अप्रैल को जारी महाराष्ट्र सरकार के लॉकडाउन के आदेश के चलते बंद होने वाली पहली ऑटो कंपनी है। जो लोग आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं, कंपनी ने उनके लिए बसें चलाने की अनुमति मांगी है। इस पत्र में आगे कहा गया है कि सुरक्षा को सुनिश्चित करने और फ्री शिफ्ट बेसिस पर बिजली, पानी और एयरलाइन की सुविधा बनाए रखने के लिए हम अपने कर्मचारियों को हर शिफ्ट में आवश्यक सर्विस बनाए रखने के लिए ही बुला रहे हैं। इन आवश्यक सेवाओं में डीजी सेट ऑपरेशन, दमकल, पानी की आपूर्ति, 22केवी सबस्टेशन, सिक्योरिटी विजिलेंस, प्रदूषण प्लांट को चलाने वाले लोग शामिल है।
गौरतलब है कि 13 अप्रैल को महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने राज्य में लॉकडाउन के लिए नोटिफिकेशन की घोषणा की, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए गाइलाइंस दी गई है। इस गाइडलाइंस के मुताबिक, कम कर्मचारियों के साथ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को चालू रखा जा सकता है। गौरतलब है कि 15 अप्रैल तक महाराष्ट्र के पुणे जिले में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। पुणे जिले में 97 हजार एक्टिव मामले हैं और आज नए से 7888 नए मामले सामने आए थे। देश के सबसे कोरोना संक्रमित प्रभावित शहरों में पुणे शामिल है, जहां अब तक 6 लाख 76 हजार 14 संक्रमित पाए गए हैं और उनमें से 10 हजार 897 संक्रमितों की मौत हुई है।