जेट एयरवेज को खरीदने के लिए टाटा ग्रुप तैयार !

मुंबई | समाचार ऑनलाइन – कर्ज में डूबी जेट एयरवेज को खरीदने में टाटा ग्रुप ने दिलचस्पी दिखाई है। ख़बरों के मुताबिक, इस डील को सील करने के लिए टाटा ग्रुप ने ड्यू डिलिजेंस की प्रक्रिया शुरू कर दी है। टाटा संस की तरफ से सीएफओ सौरभ अग्रवाल और जेट एयरवेज की तरफ से खुद चेयरमैन नरेश गोयल इस पर बातचीत कर रहे हैं।

टाटा संस की टीम जेट एयरवेज का ड्यू डिलिजेंस (जांच परख) कर रही है। ये अगले कुछ हफ्तों तक जारी रह सकता है। इससे पहले नरेश गोयल ने रतन टाटा और मुकेश अंबानी से अपनी एयरलाइंस को संकट से निकालने के लिए मदद मांगी थी। टाटा ग्रुप द्वारा जेट एयरवेज को खरीदने की खबर के बाद से कंपनी के शेयरों में तेजी आ गई है। आज जेट एयरवेज का शेयर में 2 फीसदी की तेजी के साथ 247 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

पहले इस बात पर चर्चा अटक गई थी कि नरेश गोयल टाटा ग्रुप के हाथ में अपनी एयरलाइंस का कंट्रोल नहीं देंगे। पर अब वो सैद्धांतिक तौर पर इस बात के लिए राजी हो गए हैं। इसके लिए उन्होंने कुछ शर्तें रखी हैं। जेट एयरवेज पर अपना कंट्रोल छोड़ने के लिए टाटा ग्रुप नरेश गोयल को कितना प्रीमियम देगा। इस पर जेट एयरवेज और टाटा ग्रुप ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

बीते दिनों जेट एयरवेज ने अपने नतीजे घोषित किए थे। उसे इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,261 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी ने 71 करोड़ रुपए का लाभ कमाया था। दूसरी तिमाही में जेट एयरवेज की प्रतिद्वंदी कंपनी इंडिगो को भी 652.13 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 551.56 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।