एआर. रहमान की बेटी खतीजा के ‘बुर्का’ पहनने पर तस्लीमा नसरीन ने कही थी ‘यह’ बात, इसका खदीजा ने दिया ‘मुंहतोड़’ जवाब   

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- मशहूर बंग्लादेशी लेखिका तस्लीमा तसरीन ने हाल ही में फेमस संगीतकार एआर. रहमान की बेटी खतीजा रहमान के बुर्के को लेकर एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने संगीतकार को घेरने की कोशिश की थी. लेकिन इस ट्वीट का जवाब खुद खदीजा ने दिया है और तस्लीमा की बोलती बंद कर दी है.

अपने ट्वीट में क्या कहा था तस्लीमा ने…

खदीजा रहमान की बुर्का पहने एक फोटो को तस्लीमा नसरीन ने शेयर किया था. इसके साथ तसलीमा ने लिखा था कि,  ‘मुझे सच में ए. आर. रहमान के म्यूजिक से काफी प्यार है. लेकिन जब भी मैं उनकी प्यारी बेटी को देखती हूं तो मुझे घुटन महसूस होती है. ये बेहद अफसोस की बात है कि एक सांस्कृतिक परिवार की शिक्षित महिलाओं का भी आसानी से ब्रेन वॉश किया जा सकता है.’

खदीजा ने दिया मुंहतोड़ जवाब

खतीजा भी पीछे नहीं रही और उन्होंने अपने instagram के जरिए तस्लीमा नसरीन को कड़ा जवाब दे डाला. खदीजा ने लिखा कि, ‘तस्लीमा मुझे अफसोस है कि दुनिया में इतनी सारी चीज़ें हो रही हैं, लेकिन आपको मेरे कपड़ों से घुटन महसूस होती है. आप कुछ फ्रेश हवा ले लीजिए. मुझे कोई घुटन नहीं होती, बल्कि मैं जिस चीज़ का भी साथ दे रही हूं उस पर मुझे गर्व है. सशक्त महसूस करती हूं’.

ये फेमिनिज्म नहीं है

खतीजा यहीं नहीं रुकी. वे आगे लिखती हैं, ‘आप कृपा करके गूगल पर फेमिनिज्म का अर्थ जरूर तलाश लें, क्योंकि दूसरी महिलाओं को नीचा दिखाना और किसी के पिता को इस तरह के मामलों में बेवजह घसीटना फेमिनिज्म नहीं है. वैसे मुझे तो याद भी नहीं कि मैंने अपनी फोटो जांच के लिए आपके पास कब भेजी थी’.

बता दें कि खदीजा के 33 हज़ार से ज़्यादा फोलोअर्स हैं.