Tasgaon Tehsil Office | रिटायर्ड क्लर्क रिश्वत लेते पुलिस की जाल में फंसा 

तासगांव (Tasgaon News), 4 अगस्त : तासगांव के तहसील कार्यालय (Tasgaon Tehsil Office) में रिटायर्ड क्लर्क (retired clerk) पांच हज़ार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते एंटी क्रप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की जाल में फंस गया।

 

बालू का ट्रक छोड़ने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स तैयार करके देने के लिए मध्यस्थ के जरिये 5 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते तासगांव तहसीलदार कार्यालय (Tasgaon Tehsil Office) के रिटायर्ड क्लर्क खंडू ज्ञानदेव निकम (Khandu Gyandev Nikam) (नि – चिंचणी) को मंगलवार को एबीसी ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है।

खंडू निकम ने शहर के एक दुकान में 5 हज़ार रुपए रखने के लिए कहा था।  इस दुकान के गणेश पाटिल (Ganesh Patil) के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

अवैध बालू खनन और ढुलाई के मामले की शिकायत पर ट्रैक्टर को कुछ दिन पहले पकड़ा गया था।  इस ट्रैक्टर को आगे की कार्रवाई के लिए तहसील कार्यालय (Tehsil Office) लगाया था।  तहसीलदार कल्पना  ढवले ने नियम के मुताबिक इस पर दंड लगाया था।  इसी दौरान आरोपी ने शिकायतकर्ता से कहा कि ट्रेक्टर छोड़ने के लिए जरुरी कागजात बनाकर दूंगा। इसके लिए निकम ने 5 हज़ार रुपए की रिश्वत (Bribe) मांगी थी।
शिकायतकर्ता ने एसीबी (ACB) से इसकी शिकायत कर दी।  इस शिकायत पर एसीबी ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता को पांच हज़ार रुपए देकर खंडू निकम (Khandu Nikam) के पास भेजा गया।  लेकिन निकम ने खुद पैसे न लेकर शहर के एक दुकान में पैसे रखने के लिए कहा।

मंगलवार को शिकायतकर्ता के दुकान में जाल बिछाया गया।  निकम के कहने पर पैसे लेते दुकान के गणेश पाटिल (Ganesh Patil) को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। इस मामले में खंडू निकम और गणेश पाटिल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

 

 

Maharashtra Cabinet Meeting | मंत्रिमंडल की बैठक ; ठाकरे सरकार ने लिया यह चार महत्वपूर्ण निर्णय

Bhosari Crime News | पुणे के भोसरी में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म ; पीड़ित लड़की के गर्भवती होने पर घटना सामने आई