‘टारजन’ स्टार जो लारा की विमान दुर्घटना में मौत ; मृतकों में पत्नी सहित 7 लोग शामिल

वाशिंगटन, 31 मई : 1996 में आई टारजन : द एपिक एडवेंचर इस बहुचर्चित फिल्म के नायक टारजन जो लारा (उम्र 58 ) की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई है। इस विमान दुर्घटना में जो लारा के साथ उनकी पत्नी लेखिका और डाइट गुरु ग्वेन लारा की भी मौत हुई है। उनके पीछे तीन बच्चे छूट गए है। स्थानीय समय के अनुसार शनिवार सुबह 11 बजे सेना की सी 501 यह छोटा जेट प्राइवेट विमान ने स्मिर्ना एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।

यह फ्लोरिडा के पाम बीच इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए निकली थी। वीकेंड के लिए जो लारा जा रहे थे। उड़ान भरने के बाद टेर्नी के पास पर्सी प्रिस्ट लेक में यह विमान गिर गई। इस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने पूरी रात विशेष ऑपरेशन चलाया। लेकिन दुर्घटना में किसी को भी नहीं बचाया जा सका।

2 अक्टूबर 1962 में सैन डिएगो, कॉलिफोर्निया में जन्मे लारा ने 1989 में सीबीएस टेलीविज़न के टारजन इन मैनहटन और उसके 22 पार्ट में काम किया था। लेकिन टारज़न : द एपिक एडवेंचर फिल्म में टारजन की भूमिका को दुनिया भर में पसंद किया गया था। टारजन की भूमिका को लेकर मिली अपर सफलता के बाद लारा के पास कई एक्शन फिल्में आई। अमेरिकन साइबर्ग : स्टील वॉरियर, स्टील फ्रंटियर, वॉरहेड, आर्मस्ट्रांग, डूम्सडेअर जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया था। 2000 की शुरुआत में उन्होंने म्यूजिक अल्बम में काम किया। जो लारा : द क्रॉस ऑफ फ्रीडम का अल्बम काफी फेमस रहा।