कोथरूड में बंद घरों को बनाया निशाना, चोर सीसीटीवी में कैद

पुणे | समाचार ऑनलाइन

कोथरूड में बीती रात अज्ञात चोरों के बंद घरों को निशाना बनाया। कुबेर गार्डन सोसासटी के दो फ्लैट से चोर कीमते गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, हालांकि चोरों ने अपने चेहरे ढक
रखे थे जिसकी वजह से उनकी पहचान नहीं हो सकी है। सीसीटीवी फुटेज में साफ़ नज़र आ रहा है कि 4 से 5 नकाबपोश हथियारों के साथ सोसाइटी में दाखिल हुए और बंद घरों को निशाना बनाया।
[amazon_link asins=’B077N7DDL1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’53a5cc50-a2a8-11e8-b3d7-2fba54a63abc’]
इस मामले में नीलिमा राजेश भाडलकर (43) ने शिकायत दायर करवायी है। शिकायतकर्ता और उनके पड़ोसी के फ्लैट से चोर गहने, नकदी सहित कीमती सामान ले उड़े। पुलिस का कहना है कि वारदात तो सीसीटीवी में कैद हुई है, लेकिन आरोपियों के चेहरे दिखाई नहीं दे रहे हैं इस वजह से उनका पता लगाने में थोड़ी परेशानी हो रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले सोसाइटी की रेकी की होगी, उन्हें पता था कि वहां कैमरे हैं इसलिए सभी नकाब पहने हुए थे। पुलिस ने फ़िलहाल मामला दर्ज कर
जांच शुरू कर दी है।