तन्वी सेठ और अनस सिद्दीकी का पासपोर्ट रद्द, जुर्माना भी भरना होगा  

लखनऊ: तन्वी सेठ उर्फ सादिया सिद्दीकी और उनके पति मोहम्मद अनस सिद्दीकी का पासपोर्ट रद कर दिया गया है। इतना ही नहीं पासपोर्ट आवेदन के समय धार्मिक आधार का हवाला देकर विवाद खड़ा करने वाले इस दंपत्ति पर पांच हजार रुपया जुर्माना भी लगाया गया है। बुधवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा के लखनऊ आने पर इनका पासपोर्ट जब्त किया जाएगा। इसके साथ ही गलत सूचना देने तथा हंगामा करने के मामले में इनके ऊपर पांच हजार रुपया का जुर्माना भी लगाया गया है।
भेजेंगे नोटिस
इसके अलावा क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी दोनों को एक नोटिस भी देंगे। इससे पहले पुलिस वेरिफिकेशन में यह बात सामने आई थी कि तन्वी ने लखनऊ में रखने के बारे में झूठ बोला था। पुलिस ने अपनी जांच में बताया कि तन्वी के दो नाम हैं। पासपोर्ट फार्म में उन्होंने अपना नाम तन्वी सेठ बताया था, लेकिन मैरिज सर्टिफिकेट में उनका नाम सादिया अनस है। तन्वी ने अपने पते के बारे गलत जानकारी दी थी। वे नोएडा के बीटी ग्लोबल बिजनेस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करती हैं, जबकि उन्होंने पासपोर्ट के लिए अपना पता लखनऊ लिखवाया है।

क्या है मामला
गौरतलब है कि तन्वी सेठ उर्फ सादिया अनस ने 19 जून को नया पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था जबकि मोहम्मद अनस सिद्दीकी ने अपना पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए जमा किया था। दो नाम को लेकर तन्वी का पासपोर्ट ऑफिस के सीनियर सुपरिंटेंडेंट विकास मिश्रा से विवाद हो गया था। जिसके बाद तन्वी ने आरोप लगाये थे कि विकास ने उनके धर्म को लेकर टिप्पणी की। मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब तन्वी ने इस संबंध में विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से गुहार लगाईं। इसके बाद 21 जून को तन्वी सेठ को बिना पुलिस वेरिफिकेशन हाथोंहाथ पासपोर्ट मिल गया। विकास ने अपनी सफाई में कहा था कि मैंने तन्वी से फ़ार्म में सादिया अनस नाम का जिक्र करने को बोला था लेकिन इसी बात का बतंगड़ बना दिया गया।

रद्द हो तबादला
अब जब मामला पूरी तरह साफ़ हो गया है तो भाजपा ने भी विकास मिश्रा का तबादला रद्द करने की मांग की है। पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि अगर विकास ने कोई गलती नहीं की है तो फिर उनको सजा क्यों मिले। तन्वी सेठ के आरोप के बाद उन्हें गोरखपुर ट्रांसफर कर दिया गया था। वे इन दिनों छुट्टी पर चल रहे हैं।