फराह खान, रवीना टंडन और भारती सिंह पर लटकी गिरफ्तारी की ‘तलवार’,  मुश्किलें बढ़ी

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- करीब एक साल बीत जाने के बाद भी बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, फिल्म निर्देशक फराह खान और कॉमेडियन भारती सिंह द्वारा किया एक मजाक उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले साल तीनों पर कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था. लेकिन इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया. लेकिन एक बार फिर शिकायतकर्ता आशीष शिंदे तीनों को सजा दिलाने के लिए मैदान में उतर आए हैं. शिंदे ने मंगलवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को एक शिकायती पत्र लिखकर तीनों को जेल भेजने की मांग की है.

क्या है विवाद

बता दें कि पिछले साल क्रिसमस के अवसर पर एक कॉमेडी कार्यक्रम के दौरान ‘हालेलुया’ शब्द पर फराह खान और भारती सिंह ने मजाकिया टिप्पणी की थी. फिर क्या था इस मामले ने विवाद का रूप ले लिया. इस मौके पर रवीना टंडन भी उपस्थित थी. हालांकि विवाद को बढ़ता देख तीनों ने ही कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसिया से माफी भी मांग ली थी. इसके बावजूद यह मामला खत्म नहीं हुआ.

कौन हैं आशीष शिंदे

गौरतलब है कि शिंदे एक एनजीओ के प्रमुख हैं. इन्होंने पिछले साल बीड शहर के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में तीनों सेलिब्रिटीज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के अंतर्गत शिकायत दर्ज कराई थी.