बात फ्रीलासिंग जॉब की… कोरोना ने घर बैठाया, अब घर बैठे ही कमाएं लाखों

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : इंटरनेट की दुनिया कमाई के कई मौके लेकर आई है। इंटरनेट की मदद से आप भी घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं। कई लोगों को यकीन नहीं होता कि हम घर बैठे इंटरनेट की मदद से आसानी से अच्छी-खासी रकम कमा सकते हैं। पर ऐसा संभव है। अगर कोरोना ने आपको घर पर बैठा दिया है, तो इसे अवसर मानकर घर बैठे-बैठे ही पैसा कमाएं। जरूरत है बस कुछ खास जानकारी की।

हम लाए हैं 5 फ्रीलासिंग जॉब-

-स्टार्टअप्स के लिए मार्केटिंग सबसे महत्वपूर्ण है और आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग का बोलबाला है। इसके लिए सर्च इंजन मार्केटिंग (SEM) की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। वीडियो प्रोडक्शन और वीडियो मार्केटिंग के बारे में भी पता होना चाहिए। एनालेटिकल टूल जैसे- Google Analytics, Maz Pro आदि के बारे में पता होना चाहिए।

– हर स्टार्टअप को अपने ग्राहकों के साथ जुड़ने के लिए एक आकर्षक वेबसाइट की जरूरत होती है और वेब डेवलपर की जरुरत हर किसी को पड़ती ही है। एक तरह से यह सबसे ज्यादा डिमांड वाली प्रोफाइल है, क्योंकि टेक्नोलॉजी के इस समय में Web Developer की मांग बहुत ज्यादा है। वेबसाइट बानने के लिए आपको कोडिंग और वेब डिजाइनिंग की जरूरत होती है। बस डिजाइनिंग का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

ब्लॉग शुरू करने के दो तरीके हैं। आप या तो वर्डप्रेस या टंबलर के जरिये एक ब्लॉग बना सकते हैं, जिसमें किसी निवेश की आवश्यकता नहीं है, या खुद ब्लॉग बना सकते हैं। इस कंटेंट पर आपको ऐड मिल सकता है। कंटेंट राइटिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अच्छी शुरूआत हो सकता है। आर्टिकल की गुणवत्ता के आधार पर आप पैसा कमा सकते हैं।

ब्लॉकचेन एक नया डोमेन है। आजकल सभी सेक्टर जैसे हेल्थकेयर, एजुकेशन, रिटेल में ब्लॉकचेन डेवलपर्स की जरुरत होती है। हाई डिमांड और कम डेवलपर्स के चलते कंपनी इस प्रोफाइल के लिए अच्छा पैसा देने को तैयार हैं। ब्लॉकचेन तकनीक एक ऐसी तकनीक है, जिसमें क्रेता विक्रेता के मध्य सीधा ही पैसे का स्थानान्तरण किया जाता है। इस ट्रांजेक्शन में किसी भी बिचौलिए की आवश्यकता नहीं होती है।

वर्तमान में दो लोगों के मध्य पैसों का स्थानान्तरण तीसरे पक्ष के माध्यम से ही होता है। यह तीसरे पक्ष जैसे बैंक, पेपल, मनी ट्रान्सफर आदि होती हैं और हमें इन लेन-देन के लिए सेवा शुल्क अधिक देना होता है, जबकि ब्लॉकचेन में तीसरे पक्ष की आवश्यकता नहीं होती है। ब्लॉकचेन तकनीक में किये गये ट्रांजेक्शन में बहुत कम समय लगता है। इसके अलावा ब्लॉकचेन पूर्ण रुप से सुरक्षित है।