अग्रवाल समाज के प्रतिभावान छात्रों का होगा सम्मान 

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पिंपरी-चिंचवड शहर और उपनगरीय इलाकों में रह रहे अग्रवाल समाज के प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को पिंपरी चिंचवड के भवन निर्माण क्षेत्र के सुविख्यात  एस्सेन गु्रप के ऐश्‍वर्यम ब्रँड और वसंत ग्रुप की ओर से अग्रवाल समाज के भावी रत्न के रूप में 30 मई को चिंचवड़ के अग्रसेन समाज भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में अग्रवाल समाज स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। इसकी जानकारी एस्सेन  ग्रुप  ऐश्‍वर्यम ब्रॅड के चेअरमन भीमसेन अग्रवाल व वसंत ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रेमचंद्र अग्रवाल ने दी है।
अग्रवाल ने कहा कि ऐश्‍वर्यम ब्रँड और वसंत ग्रुप  ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के तहत अग्रवाल समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया है।  हम इस सम्मान समारोह के माध्यम से युवाओं को शैक्षिक क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर आयाम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। हम चाहते हैं कि हमारे समाज के युवा और बेहतर प्रदर्शन हर क्षेत्र में करें फिर चाहे वह लॉ हो, मेडिकल हो अथवा इंजीनियरिंग का क्षेत्र हो या आर्ट या साहित्य क्षेत्र हो, सभी क्षेत्रों में अपना एक मुकाम हासिल कर अग्रवाल समाज के छात्र छात्राएं देश सेवा में अग्रणी भूमिका निभाएं । इसके लिए आवश्यक है कि हम जैसे लोग जो राष्ट्र और समाज के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं वह लोग समाज के युवाओं को आगे लाने के लिए प्रोत्साहित करें इसीलिए हम प्रायः  इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते है।
अग्रवाल समाज के युवा आज हर क्षेत्र में सक्रिय होकर अग्रणी भूमिका निभा रहे है ।  समाज के युवाओं को विशेषतया परीक्षाओं में उल्लेखनीय नंबर पाने वाले  प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए 30 मई 2019 को चिंचवड़ के अग्रसेन भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। इस समारोह में  दसवीं कक्षा, 11 वीं कक्षा बारहवीं कक्षा और ग्रैजुएट तथा पोस्ट ग्रैजुएट  एवं  मेडिकल तथा इंजीनियरिंग परीक्षाओं में और अन्य डिग्री डिप्लोमा के परीक्षाओं में उल्लेखनीय नंबर हासिल करने वाले अग्रवाल समाज के छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से प्रमुख एवं सम्माननीय गणमान्य अतिथियों के हाथों सम्मानित किया जाएगा।
30 मई को ही अग्रवाल समाज के लिए निशुल्क हेल्थ चेक अप शिबिर का भी आयोजन भोसरी के ओम हॉस्पिटल की ओर से किया गया है।  यह हेल्थ चेक अप ओम हॉस्पिटल के डॉक्टर अशोक अग्रवाल के मार्गदर्शन में संपन्न होगा। भोसरी के ओम हॉस्पिटल की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के उपक्रम किए जाते है।  उन्होंने कहा कि समाज और स्वस्थ रखना ही हमारी प्राथमिकता है इसीलिए हेल्थ चेक अप शिविर लगाए जाते हैं इसका अधिक से अधिक लोगों को लाभ उठाना चाहिए।
वसंत ग्रुप के चेअरमन प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि पिंपरी चिंचवड शहर और पिंपरी चिंचवड के उप नगरों में रहने वाले सभी अग्रवाल परिवारों से मेरी अपील है कि, वह विभिन्न परीक्षाओं में उल्लेखनीय नंबर पाने वाले अपने परिवार के युवाओं, छात्र-छात्राओं का पंजीकरण 27 मई 2019 तक राजेश अग्रवाल से 9673988770, 9822836056, 7020316009,7020206284  नंबर पर संपर्क करके करवा दें । 30 मई को अग्रसेन भवन चिंचवड में समारोह आयोजित किया गया है। इस समारोह में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को ऐश्‍वर्यम ग्रुप और वसंत ग्रुप की ओर से गणमान्य अतिथियों के हाथों स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।