किसानों की हर संभव मदद कर महाराष्ट्र को आगे ले जाए : उद्धव ठाकरे

बारामती, 16 जनवरी : किसानों के पास पारंपरिक खेती से संबंधित ज्ञान हैरत में डाल देता है. उसके साथ अत्याधुनिक तकनीक को जोड़कर यह प्रयास किया जाएगा कि वे खुद के पैरों पर खड़े रह सकें.फ इन शब्दों के साथ राज्य के किसानों को सशक्त करने व महाराष्ट्र को सुजलाम-सुफलाम बनाने का संकल्प गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पुणे में व्यक्त किया.

बारामती तहसील के शारदानगर-मालेगांव में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित कृषिक 2020फ प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाथों किया गया. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद शरद पवार, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, कृषि मंत्री दादाजी भुसे, पशु संवर्धन एवं दुग्ध विकास मंत्री सुनील केदार, कृषि राज्यमंत्री विश्वजीत कदम, सांसद सुप्रिया सुले, विधायक रोहित पवार, धीरज देशमुख, इजराइल के अंतर्राष्ट्रीय नीति सलाहकार दूत डैन अलुफ, फिल्म अभिनेता आमिर खान, जिला परिषद अध्यक्षा निर्मला पानसरे, पंचायत समिति की अध्यक्षा नीता बारवकर, बारामती की नगराध्यक्षा पूर्णिमा तावरे, एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र पवार एवं डॉ. सुहास जोशी उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा- कृषिक प्रदर्शनी डेमो के साथ किया जाने वाला सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन है. बारामती कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से उल्लेखनीय कार्य हुए हैं. पहाड़ पर नंदनवन तैयार किया गया है. दुनियाभर में अत्याधुनिक तकनीक तेजी से विकसित हो रही है. हमारा देश कृषि प्रधान है. खेती हमारे देश की रीढ़ है. आबादी में तेजी से वृद्धि की वजह से कई प्राकृतिक संसाधन कम हो गए हैं. लोग अब सिर्फ पेट भरने के लिए ही काम करने लगे हैं. इसके लिए किसान महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. आदमी सभी चीजें बना सकता है, मगर पानी नहीं बना सकता. भविष्य का विचार करते हुए हमें पानी का उचित प्रबंधन करना होगा. इस प्रबंधन से खेती मजबूत होगी. अब बिना मिट्टी के हवा में खेती जैसे प्रयोग सफल हो चुके हैं. इसके अलावा वर्टिकल खेती का भी प्रयोग जारी है. महाराष्ट्र की भूमि में कई चमत्कार होते रहते हैं. खेती के नए-नए प्रयोग व चमत्कार भी इसी भूमि पर होंगे. महाराष्ट्र के किसान पूरे देश के किसानों को दिशा देंगे.फ यह विश्वास जताते हुए उन्होंने खेती के लिए सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी.

सांसद शरद पवार ने कहा- कृषिक प्रदर्शनी के माध्यम से प्रतिवर्ष नए-नए कार्यक्रम पेश किए जाते हैं. विश्व में खेती बदल रही है. इसके चलते उत्पादकता में वृद्धि हो रही है. इस क्षेत्र में लगातार सुधार, बदलाव व रिसर्च जरूरी है. देश में उपयुक्त रिसर्च को प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है.फ उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार किसानों को ड्रिप इरिगेशन के लिए प्रोत्साहित करेगी.
औपचारिक उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रदर्शनी का निरीक्षण व वहां उपस्थित साइंटिस्ट्स, टेक्निशियन्स एवं प्रगतिशील किसानों से बातचीत की. इस अवसर पर एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ट्रस्ट के कार्यों का वीडियो दिखाया गया. सुहास जोशी एवं डॉ. मई नाऊ ने सूखा निर्मूलन एक्शन प्लान के विषय में साइंटिफिक कॉन्सेप्ट्स का प्रेजेंटेशन किया.

कार्यक्रम में डैन अलुफ ने भी संबोधित किया. अभिनेता आमिर खान का इंटरव्यू लिया गया. प्रास्ताविक भाषण में राजेंद्र पवार ने एग्रीकल्चर डेवलमेंट ट्रस्ट के कार्यों की जानकारी दी. कार्यक्रम में देशभर के कृषि क्षेत्र के साइंटिस्ट, टक्निशियन, विभिन्न यूनिवर्सिटीज के कुलगुरु, स्टूडेंट्स एवं प्रगतिशील किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे.