‘नो पार्किंग’ में खड़ी गाड़ियों की फोटो खींचकर भेजें और सरकार से पाए ‘पैसे ’! जानें

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन-  देश की राजधानी दिल्ली में पार्किंग व्यवस्था दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. ट्रैफिक नियमों से बैखौफ दिल्लीवासियों ने अब सड़कों को ही अपनी पार्किंग बनाना शुरू कर दिया है, जिससे चौड़ी सड़कें भी गलियों में तब्दील हो रही हैं. यही नही आने-जाने वालों की भी दिक्कतें बढ़ती ही जा रही हैं. इन सब बातों को ध्यान में रखते केंद्र सरकार अब एक्शन मोड में आती दिखाई दे रही है. सरकार अब एक अनोखी पहल करने जा रही है, जिसके मुताबिक सड़क पर पार्क गाड़ियों की फोटो खींच कर संबंधित विभाग को भेजने पर जुर्माना का एक हिस्सा फोटो खींचने वाले को भी दिया जाएगा.

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसारसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय इस योजना पर विचार-विमर्श क्र रहा है और जल्द ही इसे प्रभाव में लाया जाएगा. हालांकिअभी यह निर्धारित नहीं हुआ है कि फाइन का कितना हिस्सा फोटो खींचने और रिपोर्ट करने वाले को मिलेगा.

visit : punesamachar.com